संत रविदास के सपनों का भारत विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 

हरिद्वार।
संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास मंदिर कमेटी के तत्वाधान मे आयोजित किए जा रहे गुरू रविदास उत्सव के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत भेल सेक्टर-1 स्थित रविदास मंदिर में संत रविदास के सपनों का भारत विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का परिणाम 24 फरवरी को घोषित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की टीम में बी.आर. अम्बेडकर समाज कल्याण समिति रूडकी के कोषाष्ध्यक्ष एडवोकेट अनिल कुमार एवं श्री गुरू रविदास घाट रूडकी के अध्यक्ष एडवोकेट भारत कुमार, आनन्दमयी सेवा सदन महिला इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डा.लक्ष्मी छाबरा एवं पतंजलि हर्बज रिसर्च अनुसंधान केंद्र की वैज्ञानिक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डा.रीना अग्रवाल शामिल रही ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दर्शना सिंह ने संबोधन मे कहा कि संत रविदास के उपदेश और उनके द्वारा बताए गए समाज कल्याण के मार्ग आज भी आम जनमानस को प्रेरित करते है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भेल अधिकरी संदीप कुमार एवं दीपेंद्र मोहन कोटिया ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समाज मे जन जागरूकता का कार्य करती है। अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि संत शिरोमणी श्री गुरू रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में मंदिर समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

श्री गुरू रविदास के बताए गए मार्गो पर चलने के लिए समाज को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जन्मोत्सव त्योहार के रूप में मनाया जाएगा। विशिष्ट अतिथि भेल अधिकारी तेजेंद्र भास्कर, दीप प्रकाश, सुभाष सिंह, नितेश दाबडे, सीमांत सिंह, गोपाल सिंह, श्रवण कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को कापियां एवं पेन वितरण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पी.एल. कपिल, सी.पी.सिंह, जयपाल सिंह, मेहर सिंह, समय सिंह दाबडे, शिवचरण, धीर सिंह, अरूण कुमार, पवन, कमल सिंह, सुनील कुमार, विनय दाबडे, अशोक कटारिया, मलखान सिंह, संजीत कुमार, ऋषिपाल महंत, रजनीश कुमार, राजीव कुमार, करण पाल, श्रवण कुमार, डा.राजकुमार गौतम, आदेश पालीवाल आदि उपस्थित रहे । भाषण प्रतियोगिता के प्रभारी मंजीत सिह एवं एसोसिएशन महासचिव रविंद्र कुमार ने प्रतियोगिता संपन्न कराने मे योगदान दिया। संचालन जितेंद्र धर्मराज एवं बृजेश कुमार ने किया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह एवं सचिव प्रमोद अदालती ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *