पंचकूला।
सामुदायिक केंद्र सेक्टर 12ए में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने लोगों के जरुरी कार्यों एवं योजनाओं का लाभ देने के लिए बनाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। कुलभूषण गोयल ने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कुलभूषण गोयल ने लोगो को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प करवाया और लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दस बुजुर्गो को पेंशन और और चार परिवारों को आयुष्मान कार्ड के प्रमाण पत्र भी सौंपे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाली छात्राओ को शुभकामनाएं दी। कुलभूषण गोयल ने कहा कि जिनकी बुजुर्गो की पेंशन मंजूर की गई है इन बुजुर्गो के खाते में इसी माह 3000 रुपए की पेंशन आनी शुरू हो जायेगी। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ देने के लिए कार्ड बनाए जा रहे है। सरकार का प्रयास है की सभी गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले। इसके अलावा तीन लाख रुपए की आय वाले परिवार भी केवल 1500 रुपए देकर आयुष्मान योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार इस यात्रा का लाभ लोगो को घर द्वार पर ही मिल रहा है। यह मोदी की गारंटी वाली गाड़ी लोगों की भलाई के लिए ही चलाई गई है। इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम की संयुक्त सचिव रिचा राठी, डीएमसी अपूर्व चौधरी, भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पार्षद हरेंद्र मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा, जय कौशिक, युवराज कौशिक, एसपी गुप्ता, डीपी पूनिया मौजूद रहे।