अंडर-19 विश्व कप : नेपाल को हराकर भारत के सेमीफाइनल में, कप्तान उदय और सचिन ने जड़े शतक

 

जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के सुपर-6 राउंड में भारतीय टीम ने नेपाल को 132 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय जूनियरों से जीत के लिए मिले 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम कभी भी मुकाबले में दिखाई ही नहीं पड़ी। नेपाल के ओपनरों ने जरूर हिम्मत करते हुए पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़, लेकिन लगातार विकेट गिरते गए। उसके लिए ओपनरों दीपक बोहरा (22) और अर्जुन कुणल (26) ने ओपनिंग साझेदारी की, तो नंबर चार पर कप्तान देव खनाल (33) ने सबसे ज्यादा रन बनाये लेकिन उसके बाद कोई भी खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल सका और पूरी टीम 165 रन ही बना सकी।

भारत के लिए सौम्य पांडे ने 4, तो अर्शीन कुलकर्णी ने दो विकेट लिए. इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने अनुभवहीन नेपाली गेंदबाजों को क्रिकेट का पाठ बखूबी पढ़ाया. हालांकि, उसके तीन बल्लेबाज आदर्श सिंह (21), अर्शीन कुलकर्णी (18) और प्रियांशू पोलिया (19) सिर्फ 62 रन बनने तक ही पवेलियन लौट गए थे. लेकिन यहां से कप्तान उदय सहारन (100) और सचिन धास (116) के शतकों ने शुरुआती लड़खड़ाहट को तो दूर किया ही, साथ ही मिले रन बनाने के मौके को भी दोनों हाथों से भुनाया. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 215 रन की साझेदारी करते हुए नेपाल के गेंदबाजों को पूरी तरह से बेदम कर दिया. स्लॉग ओपनरों में इन्होंने जमकर धुनाई की और टीम के स्कोर को 50 ओवरों में 5 विकेट पर 297 रनों तक पहुंचा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *