यशस्वी और जडेजा के सामने घुटनों पर आए अंग्रेज

राजकोट : भारत ने राजकोट टेस्ट में पहली पारी से ही इंग्लैंड पर दबाव बनाये रखा और टेस्ट के चौथे दिन ही मेहमान टीम को 434 रनों से हरा दिया। इस तरह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2 -1 से बढ़त बना ली है। इस मैच में यशस्वी ने दूसरी पारी जहां दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया वहीँ जडेजा ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को घुटनों पर ला दिया। भारत ने अपनी दूसरी पारी 430 रन पर घोषित कर इंग्लैंड को 557 ऋणों का लखस्या दिया था। मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के आगे टिक नहीं सका। लगातार विकेट गिरते गए और पूरी टीम 122 रन पर ढेर हो गई। बुमराह ने एक , कुलदीप ने 2 आश्विन ने 1 और जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किये। इंग्लैंड की आधी टीम तो डबल फिगर तक भी नहीं पहुँच पाई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाये थे. दूसरी पारी में भारत के लिए युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाया जबकि शुभमन गिल 91 रन बनाकर रन आउट हुए. अपने करियर का पहला मैच खेल रहे सरफ़राज़ ख़ान ने दूसरी पारी में नाबाद 68 रन बनाये.
557 रनों के विशाल स्कोर का पीछा कर रही इंग्लैंड की पारी शुरुआत में ही बिखर गई थी. इंग्लैंड के सात विकेट सिर्फ़ 50 रनों के स्कोर पर ही गिर गए थे. इंग्लैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ विकेट पर टिककर नहीं खेल सका. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने दो और जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.

यशस्वी रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा कर लिया है। यही नहीं जायसवाल ने दोहरा शतक पूरा कर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। जायसवाल पहले तीन शतक को 150+ स्कोर में परिवर्तित करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। जायसवाल से पहले ऐसा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में जावेद मियांदाद, एंड्रयू जोन्स, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, मैथ्यू सिंक्लेयर और ग्रीम स्मिथ ने किया था। वहीं, जायसवाल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दो दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।

भारत के लिए दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
203*एमएके पटौदी Vs इंग्लैंड दिल्ली 1964
200*डी सरदेसाई Vsवेस्टइंडीज मुंबई बीएस 1965
220 एस गावस्कर Vs WI पोर्ट ऑफ स्पेन 1971
221 एस गावस्कर Vs इंग्लैंड द ओवल 1979
281 वीवीएस लक्ष्मण Vs ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 2001
212 वसीम जाफरVs वेस्टइंडीज सेंट जॉन्स 2006
200*यशस्वी जयसवालV S इंग्लैंड राजकोट 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *