लाहौल स्पीति (हिमाचल): हिमाचल प्रदेश के स्पीति के मुरंग में माइनस 25 डिग्री तापमान में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग ने सोशल मीडिया को हैक कर लिया है।
यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसमे देख सकते हैं कि चारो तरफ बर्फ है और दूल्हा दुल्हन बर्फबारी के बीच शादी की रस्में निभा रहे हैं। हालाँकि वे ठिठुर रहे हैं और पास ही आग भी जला रखी है. पंडित की ज़ुबान भी ठण्ड में जैम गई है। लेकिन इस कपल ने इतनी ऊँचाई पर शादी कर रिकॉर्ड बना दिया है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दंपति को लांगेस्ट रोड ट्रिप वेडिंग एक्सपीडिशन का रिकॉर्ड दर्ज करने पर सर्टिफिकेट दिया है. दुल्हन गुजरात से हैं, जो अब मुंबई में रहती हैं, जबकि दूल्हा रंजीत श्रीनिवास केरल के रहने वाले हैं, जो दुबई में कारोबार करते हैं।
इस शादी को लेकर दुल्हन आर्या बूरा ने बताया कि वो 2021 और 2023 में स्पीति में सोलो ट्रेवलर के तौर पर आई थी. यहां की सुंदरता उन्हें बेहद पसंद है. दोनों 13 सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. मुंबई में जब दोनों ने रिंग सेरेमनी की थी, तो उसी समय स्पीति में शादी करने का फैसला लिया था.
उन्होंने बताया कि स्पीति में ही डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्रस्ताव जब घरवालों के सामने रखा, तो उनको मनाना काफी चुनौतियों भरा था. वहीं बूरा के पति दुबई में कारोबार करने की वजह से वहां शादी करने के इच्छुक थे, जबकि उनका परिवार केरल में शादी करवाना चाहता था. आर्या बुरा का परिवार गुजरात में शादी करना चाहता था, लेकिन स्पीति में शादी करने को लेकर बूरा ने दोनों परिवारों को मनाया.
उन्होंने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि जिन पहाड़ों से मैं प्यार करती हूं उन्हीं पहाड़ों के साथ मैंने अपने नए जीवन की शुरुआत की. स्पीति डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत ही अच्छी लोकेशन है. यहां पर और लोगों को भी आना चाहिए.
बुरा ने बताया कि ये लांगेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग है. इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में ये शादी दर्ज हो चुकी है. उनकी टीम यहां आई थी, उन्होंने हमें सर्टिफिकेट भी दिया है. उन्होंने कहा इस “द लांगेस्ट रोड ट्रिप वेडिंग एक्सपीडिशन” को चंडीगढ़ के “ओवरलैंडिंग रिग” कंपनी के मालिक मनप्रीत ने आयोजित किया है.