चंडीगढ़ : अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने हेतू मित्रा क्लब यूआईईटी एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला द्वारा रोटरी और ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर एवं रोटो, पीजीआई, चंडीगढ के सहयोग से यआईईट, पंजाबी यूनिवर्सिटी में रक्तदान/अंगदान जागरूकता शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन यूआईईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर संजीव पुरी के कर कमल द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे और हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस अवसर पर डॉक्टर केशव मल्होत्रा ने भी रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।
श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के ब्लड कैंप कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण सिंह रावत, दीपक शर्मा एवं संजोगिता ने बताया कि अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की हमेशा कमी रहती है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है और हमारी संस्था द्वारा लगभग हर रोज रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आज रक्तदान/अंगदान जागरूकता शिविर में 104 युवाओं ने रक्तदान किया एवं 21 को सेहत संबंधी कारणों से रक्तदान करने से मना किया और 19 ने अंगदान की शपथ ली।
इस अवसर पर मित्रा क्लब के प्रेसिडेंट आयुष उनियाल, वाइस प्रेसिडेंट ईशान और खुशी, सेक्रेटरी अनन्या और बब्ल, ट्रेजरार रिशिता गर्ग, रिलेशंस हेड राहुल शर्मा और रिगजिन एवं अन्य सदस्य और श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के गुलशन कुमार, राजेंद्र कौशल, सरबजीत सिंह, सतगुरु प्रसाद एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।