पीजीआई में स्टाफ नर्स ने हाथ की नस काट कर किया सुसाइड

चंडीगढ़ : पीजीआईएमईआर में सोमवार को स्टाफ नर्स ने टॉयलेट में हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। नर्स नरिंदर कौर सेक्टर 35 की निवासी थीं और एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर (एपीसी) के एक्स-रे विभाग के प्रभारी के रूप में कार्यरत थीं। नरिंदर की सहकर्मी दिव्या ने बताया कि वो करीब नौ बजे फ्रेश होने के लिए वाशरूम गई और काफी देर बाहर नहीं आई। जब उसने नरिंदर कौर को आवाज़ लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। फिर उसने भीतर जाने का प्रयास किया तो दरवाज़ा अंदर से बंद था। इसके बाद उसने उसने सुरक्षा गार्डों और अन्य कर्मचारियों को बुलाया। शौचालय का दरवाजा तोडा गया तो भीतर नरिंदर कौर मृत पड़ी थी। जानकारी के अनुसार नरिंदर कौर ने हाथ की नस काटकर सुसाइड किया है। आरोप लगाए गए हैं कि ऑफिस में काम को लेकर नर्स को परेशान किया जाता था जिस वजह से उसने ये कदम उठाया। हालाँकि इस मामले में अभी जांच जारी है। पुलिस के पास लिखित तौर पर किसी तरह की शिकायत नहीं आई है।
फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने कमरे का दौरा किया और घटनास्थल से कुछ सुराग एकत्र किए। पुलिस ने सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन में जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया आशंका है मृतक नरिंदर कौर ने हाथ की नस काटने से पहले शायद कोई जहरीला पदार्थ पीया फिर खुद को बाथरूम में बन्द कर लिया l अब तक, हमें पीड़िता के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *