BHOPAL : ‘महाभारत’ में भगवान ‘श्रीकृष्ण’ का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज अपनी IAS पत्नी स्मिता से बहुत ज्यादा परेशान हैं। नीतीश भारद्वाज ने स्मिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से खुद के लिए मदद मांगी है। जानकारी के मुताबिक, नीतीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस के कमिश्नर को बताया है कि, स्मिता द्वारा उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें मानसिक प्रताड़ित करते हुए उनकी बेटियों से नहीं मिलने दिया जाता है। नीतीश का कहना है कि, उन्हें उनकी बेटियों से 4 साल से नहीं मिलने दिया गया है। इसलिए उन्हें बेटियों के बारे काफी चिंता हो रही है। पता नहीं वो किस हालत में हैं। बता दें कि, IAS स्मिता नीतीश भारद्वाज से अलग रह रहीं हैं। शादी के कुछ ही समय बाद दोनों का अलगाव हो गया था। स्मिता मध्य प्रदेश कैडर 1992 बैच की की आईएएस हैं और वहीं पोस्टेड हैं। दोनों बेटियां अपनी मां स्मिता के साथ ही रहती हैं। नीतिश भारद्वाज को मुंबई फैमिली कोर्ट ने आदेश दिया है कि नीतिश अपनी दोनों बेटियों से मिल सकते हैं।
कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए : फिलहाल नीतीश भारद्वाज की शिकायत पर भोपाल पुलिस के कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच का जिम्मा एडीशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को सौंपा गया है। लेकिन महाभारत में कृष्ण बनकर -पांडवों और कौरवों का युद्ध निपटाने वाले नीतीश भारद्वाज रियल लाइफ में जो युद्ध लड़ रहे हैं उसमें वह जीत नहीं पा रहे और पीड़ित हैं। नीतीश भारद्वाज ने मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अफसर स्मिता से 14 मार्च 2009 को दूसरी शादी की थी। दोनों का ही पहली शादी में तलाक हो चुका था। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात कुछ कॉमन फ्रेड्स के जरिए हुई थी और फिर उन्होंने शादी कर ली। दोनों की जुड़वां बेटियां हैं, जो अब करीब 11 साल की हो चुकी हैं और स्कूल में पढ़ती हैं।