श्रीनगर : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इन दिनों परिवार के साथ श्रीनगर टूर पर हैं। वो श्रीनगर के मौसम का पूरा मज़ा ले रहे हैं और लोगों के साथ भी मिल रहे हैं। इसी दौरान एक जगह वो देखते हैं कि सड़क पर कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे हैं। ये देख वो अपनी गाड़ी रोक लेते हैं और बाहर निकल कर क्रिकेट खेलने की इच्छा ज़ाहिर करते हैं। सड़क पर डिब्बे के विकेट बने हुए हैं और सचिन बल्ला थाम लेते हैं। इस दौरान वो हर गेंद पर अलग अलग शॉट लगाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। इसके बाद वो बोलते हैं कि अपने बेस्ट बॉलर को लाओ। जैसे ही वो गेंद डालता है तो सचिन बात को उल्टा पकड़ते हैं और कहते हैं की अब आउट करना होगा। लेकिन महान क्रिकेटर यूँ ही नहीं कहते सचिन को। वो बॉल को बैट के हैंडल से ही दूर मार देते हैं। ये देख कर लोग दाँतों तले ऊँगली दबा लेते हैं। इसके बाद वो सभी के साथ सेल्फी लेते हैं और शुभकामनाएं देकर वहां से चले जाते हैं। लेकिन सचिन के साथ बिताये इस लम्हे से लोग काफी खुश है। और वाकई अब अलगने लगा है कि कश्मीर बदल रहा है। सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी थी।
370 हटने के बाद से बदला माहौल
खुश साल पहले तक लोग कश्मीर जाने से डरते थे लेकिन 370 हटने के बाद से माहौल बदल गया है। हर साल लाखों टूरिस्ट वहां पहुँच रहे हैं। सेलिब्रिटी भी अब परिवार सहित घूम फिर रहे हैं और वहां का नौजवान भी अब रोज़गार की तरफ देख रहा है। सचिन बिना दर अगर सड़क पर घूम फिर सकते हैं तो समझा जा सकता है की वाकई जहाँ खुश साल पहले तह गोलियों और पत्थरों की बारिश होती थी वहां अब प्यार और सम्मान मिल रहा है।