मुंबई : टीवी-फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर ऋतुराज सिंह की सोमवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे 59 साल के थे। उनकी मौत से उनके परिवार और इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। ऋतुराज सिंह ने कई हिट टीवी सीरियल, फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया और किसी भी किरदार में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। ऋतुराज सिंह ने लोगों के बीच अपनी अदाकारी की ऐसी छाप छोड़ी है जो कभी नहीं मिटेगी। जानकारी के अनुसार वे काफी समय से पैंक्रियाज संबन्धित समस्या से जूझ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। कुछ दिनों पहले वह अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके बाद घर पर उनका इलाज चालू रहा। लेकिन इसी बीच हार्ट अटैक आने से उनकी सांसें हमेशा-हमेशा के लिए थम गईं। ऋतुराज का टीवी और फिल्मो का करियर करीब 30 साल लम्बा रहा। उन्होंने 1993 में ज़ी टीवी के सीरियल बनेगी अपनी बात से कर्रिएर शुरू किया , इस सीरियल में इरफ़ान खान, आर माधवन जैसे साथी एक्टर भी थे। उसके बाद लगातार कई साल सीरियल करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी ज़बरदस्त रोल किये। वे ऐसे एक्टर रहे जिन्होंने बड़े और छोटे परदे पर साथ काम किये और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
ऋतुराज सिंह पिछले कुछ दिनों में फेमस सीरियल अनुपमा में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होने ये रिश्ता क्या कहलाता है, दीया और बाती हम, हिटलर दीदी, सीआईडी, श्शश कोई है, शपथ, ‘आहट, अदालत, वॉरियर हाई, ‘बनेगी अपनी बात और तोल मोल के बोल, ज्योति जैसे कई टीवी शोज में काम किया। वहीं टीवी सीरियल्स के अलावा ऋतुराज सिंह ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ‘सत्यमेव जयते 2’ यारियां 2, सत्यमेव जयते 2, द मास्टरपीस जैसे कई अन्य फिल्मों में नजर आये। वहीं ऋतुराज सिंह ने ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स,’ ‘मेड इन हेवन,’ ‘बैंडिश बैंडिट्स’ सहित अन्य वेब सीरीज़ में काम किया।
ऋतुराज सिंह को लेकर एक्टर अरशद वारसी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ऋतुराज का निधन हो गया। हम एक ही इमारत में रहते थे, वह एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे। एक दोस्त और एक महान एक्टर आज मैंने खो दिया। वहीं विवेक अग्निहोत्री ने भी गहरा दुख जताया और कहा- ऋतुराज, मेरे दोस्त, तुम ऐसे कैसे जा सकते हो? अभी कितना कुछ बाकी था, कलाकार कभी नहीं मरते। ओम शांति।