लिफ्ट में एक्सेस डिवाइस लगाने को लेकर सेक्टर 63 में लोगों ने किया प्रदर्शन

चंडीगढ़

सेक्टर 63 में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लोगों की बिना अनुमति लिए लिफ्ट में एक्सेस डिवाइस लगाई जा रही है इन डिवाइस को लेकर लोगों में रोज बढ़ता जा रहा है जिसके मद्दे नजर सेक्टर निवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया पूरे सेक्टर में रैली निकाली और आर डबल्यू ए के खिलाफ नारेबाजी भी की रोष प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सुनील बड़वा ने बताया कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बिना लोगों की अनुमति लिए ही लोगों के घरों के बाहर लगी लिफ्टों में एक्सेस डिवाइस लग रहे हैं और सभी घरों में रहने वाले लोगों के फिंगरप्रिंट लिए जा रहे हैं और भविष्य में फिंगरप्रिंट लगाने से ही लिफ्ट खुलेगी अगर कोई मेहमान आएगा तो उसके लिए दो-दो कार्ड सभी रेजिडेंट्स को दिए जाएंगे और मेहमान अगर आएगा तो फोन करके पहले कार्ड मंगवाएगा उसके बाद ही लिफ्ट चलेगी l

ऑनलाइन सर्विस वाले घर में काम करने वाली मेड और अन्य लोगों को भी अब ऊपरी मंजिल मे जाने के लिए सीढ़ियों का प्रयोग करना होगा जोकि अतिरिक्त पैसे की मांग करने लगे हैं,इसी विरोध के चलते आज सैकड़ो रेजिडेंसी इकट्ठे हुए और लिफ्ट डिवाइज लगाने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया इन लोगों का कहना था कि वह किसी भी सूरत में लिफ्ट में डिवाइस नहीं लगाने देंगे l सेक्टर 63 की रेजिडेंस राजेश गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी लिखित रूप में इस संबंध में लिखित रूप से बता चुके हैं कि उनकी लिफ्ट में डिवाइस ना लगाई जाए l

गुप्ता के अनुसार उन्होंने यहां लाखों रुपए खर्च करके फ्लैट किया है और लिफ्ट भी उनके फ्लैट का ही एक हिस्सा है जिस पर किसी और का अधिकार हो यह वह स्वीकार नहीं करेंगे l 300 से अधिक लोग इस संबंध में लिखित रूप में अपना एतराज जता चुके हैं जिसकी प्रति रेजिडेंट वेलफेयर चंडीगढ़ पुलिस और हाउसिंग बोर्ड को भेजी जा चुकी है लेकिन कोई भी इस संबंध में कार्रवाई नहीं कर रहाl l

गुप्ता के अनुसार वे लोग रजिस्टर्ड पोर्ट से अपने एतराज रीजन प्रेशर संगठन के कार्यालय में भेज चुके हैं लेकिन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि और कर्मचारी रजिस्टर्ड लेटर रिसीव भी नहीं करते l दीपिका नामक रेजिडेंट ने कहा कि जब भी मैं इस संबंध में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से बात करते हैं तो वह गाली-गलौज पर उतर आते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *