राधी देवी पालीक्लिनिक में रामायण पाठ 13 जनवरी को

पंचकूला।

राधी देवी पालीक्लिनिक अमरावती एनक्लेव में 13 जनवरी को रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका भोग 14 जनवरी को डाला जाएगा। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रामायण का पाठ करवाया जा रहा है। भोग के बाद आरती होगी और अटूट लंगर वितरित किया जाएगा। राधी देवी पालीक्लिनिक के प्रबंध निदेशक एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पालीक्लीनिक की 18वीं वर्षगांठ के अवसर पर 14 जनवरी को सुबह 9 से 2 बजे तक निशुल्क आंखों एवं मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा, जिसमें मरीजों की जांच की जाएगी और मौके पर दवाइयां दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंचकूला जिला में सबसे ज्यादा आंखों के आपरेशन राधी देवी अमरावती पालीक्लिनिक ने किए हैं। यहां पर इस शिविर में मेडिसिन के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डा. रामेश्वर चंद्र, आंखों के स्पेशलिस्ट डा. बख्शी गुप्ता, गाइनेकोलॉजिस्ट डा. सुरभी गुप्ता, ऑर्थोपेडिशियन विवेक भाटिया, पेडिट्रीशियन डा. डेजी बंसल, स्किन डा. रजत मेहता, डेंटल सर्जन डा. अमृता आहूजा, डा. स्नेहलता शंकर, फिजियोथेरेपी डा. किरण, डा. दीपक, रेडियोलाजिस्ट लवकेश मित्तल द्वारा लोगों का चेकअप किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *