द्वारका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में समुद्र में गहरे पानी के अंदर गए और भगवान श्रीकृष्ण की नगरी के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि यह एक दिव्य अनुभव था। मोदी ने बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा भी की। इसके बाद उन्होंने ओखा को बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। पीएम ने द्वारका की जनता को 52 करोड़ की सौगात दी। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मुझे देवकाज का सौभाग्य मिला है। मैंने समंदर में जाकर द्वारका जी के दर्शन किए। द्वारकाधीश की दिव्यता को महसूस किया। सुदर्शन सेतु का लोकार्पण करना मेरा सौभाग्य है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा किआज मुझे सुदर्शन सेतु के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिला है।
पीएम ने कहा कि 6 साल पहले मुझे इस सेतु के शिलान्यास का अवसर मिला था। ये सेतु ओखा को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा। ये सेतु द्वारकाधीश के दर्शन भी आसान बनाएगा और यहां की दिव्यता को भी बढ़ाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय जो घोटाले होते थे उन्हें हमने बंद कर दिया है।
बेट द्वारका मंदिर के दर्शन किए
इससे पहले पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री ने बेट द्वारका मंदिर में भी दर्शन पूजन किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरब सागर में बेयट द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि ओखा से जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में उद्घाटन किया। अद्वितीय डिजाइन से बने इस सेतु के दोनों ओर श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सुसज्जित एक पैदलपथ है।
समुद्र में डुबकी लगाई
पीएम मोदी ने द्वारका में समुद्र में डुबकी लगाकर प्रार्थना की। उन्होंने समुद्र में उस जगह डुबकी लगाई, जहां जलमग्न द्वारका शहर है। पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।’ इस दौरान उन्होंने समुद्र में मोर के पंख भी अर्पित किए।