लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर लीक की खबरों के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया है। अब 6 महीने के अंदर दोबारा से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
योगी ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 6 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की होने वाली गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।
सीएम योगी के इस आदेश से उन हजारों अभ्यर्थियों ने जश्न मनाया है, जो राजधानी लखनऊ में री-एग्जाम की मांग लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है। इस आदेश के लिए अभ्यर्थियों ने सीएम योगी का आभार व्यक्त किया है।
17 और 18 फरवरी को हुई थी परीक्षा : उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60,244 रिक्त पद भरे जाने थे। भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिफिकेशन 23 दिसंबर को जारी हुआ था। 16 जनवरी, 2024 तक आवेदन प्रक्रिया चली। इसके बाद 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेशों में अलग-अलग केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। खुद यूपी पुलिस के DGP प्रशांत कुमार पेपर लीक की घटना और नकल रोकने के लिए फील्ड पर उतरे हुए थे। लेकिन जब परीक्षा सम्पन्न हो गई तो पेपर लीक होने की खबरें सामने आईं। जिसके बाद महीनों की मेहनत कर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा। अभ्यर्थियों में आक्रोश की लहर दौड़ गई। जिसके बाद उन्होने राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन शुरू कर दिया। बता दें कि, काफी लंबे समय बाद यूपी में पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती आई थी। वह भी पूरी नहीं हो सकी। अब अभ्यर्थी फिर से तैयारी करें और परीक्षा का इंतजार करें।