संस्कार भारती, पंचकूला द्वारा दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन

  • 50 मीटर लंबे कैनवास पर भगवान श्रीराम के चित्रों एवं उनके जीवन से सम्बन्धित घटनाओं/जीवन यात्रा आदि पर चित्रकारी की प्रतिभागियों ने

पंचकूला

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर संस्कार भारती, पंचकुला द्वारा दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला तथा कवि सम्मेलन का आयोजन यवनिका पार्क, सेक्टर-5, पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी कैलाश चंद मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सभी 35 चित्रकारों के परिचय के साथ कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सायंकाल मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के तौर पर गंधर्व महाविद्यालय के डायरेक्टर व प्रसिद्ध संगीतज्ञ अरविंद शर्मा और नवीन अंशुमान, उत्तर क्षेत्र प्रमुख, संस्कार भारती ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ संस्कार भारती, पंचकुला के अध्यक्ष सुरेश गोयल व मंत्री सतीश अवस्थी अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सर्वप्रिय निर्मोही, प्रतिभा माही एवं सीमा गुप्ता द्वारा किया गया।

इस भव्य आयोजन में 35 चित्रकारों ने 50 मीटर लंबे सफेद कैनवास (कपड़े) पर भगवान श्रीराम के जीवन से सम्बन्धित घटनाओं/जीवन यात्रा आदि पर चित्रकारी प्रारंभ की। वहीं दूसरी ओर प्रतिभागियों ने, मंच पर श्रीराम/रामायण पर आधारित कविता/संक्षिप्त प्रसंग/लघु नाटिका/नृत्य इत्यादि की प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा। इस प्रस्तुति में स्कूलों के कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता हिस्सा लिया।

संस्कार भारती, पंचकुला के अध्यक्ष सुरेश गोयल व मंत्री सतीश अवस्थी ने बताया कि लगभग 500 वर्षों के सतत संघर्ष व 4 लाख 92 हजार बलिदानों के पश्चात अंततोगत्वा आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या जी में नव निर्मित विशाल मंदिर में भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से हिन्दू समाज उत्साहित और गौरवान्वित है। इस उपलक्ष्य पर भारत के विभिन्न राज्यों, जिलों, शहरों, ग्रामों, कालेजों, विद्यालयों इत्यादि में अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। अनेक कार्यक्रमों की श्रंखला में संस्कार भारती की पंचकूला इकाई द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के समापन 14 जनवरी को सायं 03-30 बजे किया जायेगा। इस दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा और चित्रकला कार्यशाला में भाग लेने वाले चित्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *