शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का हर संभव प्रयास : हरविंद्र कल्याण

  •  कुंडा कलां और पीर बड़ौली पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
करनाल.
विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला के गांव कुंडा कलां और पीर बड़ौली पहुंची। कुंडा कलां में पूर्व विधायक रमेश कश्यप और पीर बड़ौली में घरौंडा के भाजपा विधायक हरविंद्र कल्याण ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। विधायक श्री कल्याण में इस मौके पर कहा कि हलके में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए गंभीरता से प्रयास जारी हैं। पन्द्रह स्कूलों का दर्जा बढ़ाया जा चुका है।  पांच और स्कूल उनके टारगेट पर हैं, क्योंकि यह बच्चों के भविष्य का सवाल है। आने वाले समय में युवा पीढ़ी ने ही देश को गति देनी है। अवसर पर पूर्व विधायक रमेश कश्यप ने युवाओं को अधिकाधिक शिक्षा अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अपील की कि शिक्षा ग्रहण करने के बाद अर्जित ज्ञान को दूसरों को भी बाटें और समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए कुछ समय निकलें।
कुंडा कलां में सरपंच शिव कुमार ने श्री कश्यप और पीर बड़ौली में सरपंच प्रतिनिधि सोनू व पंचायत सदस्यों ने श्री कल्याण का स्वागत किया। दोनों गांवों में मुख्य अतिथियों ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और हरियाणा के विकास पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। गायक विजेंद्र नरवाल ने विकासात्मक गीत प्रस्तुत किये। कुंडा कलां में रमेश सैनी और पीर बड़ौली में सुनील दुआ ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हलके में शिक्षा के ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। चोरा गांव में लड़कियों का नया स्कूल मंजूर कराया गया है। इससे 6-7 गांवों के युवाओं को फायदा होगा। 10 और स्कूलों के भवनों को सीएम घोषणा में डलवाया गया है। उनकी कोशिश है कि 5-7 गांवों के बीच में पङने वाले बड़े स्कूलों में मल्टी एक्टिविटी हाल बनाए जाएं।श्री कल्याण ने बताया हलके में एक आईटीआई पहले ही बनवाए जा चुकी है और दूसरी नलवी पर में मंजूर हो चुकी है ।नई आईटीआई में बेटियों के लिए ऐसे कोर्स शुरू कराए जाएंगे जिनकी बाजार में मांग होगी। घरौंडा में एक एकड़ जमीन में साढे तीन करोड़ की लागत से स्वयं सहायता समूह के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए हलके में पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हलके में विकास कार्य तेजी से जारी हैं। भाजपा राज में किसी को भी घर भरने का लाइसेंस नहीं मिलता। भाजपा सरकार का लक्ष्य समाज सेवा है। उन्होंने बताया कि पीर बडोली में भाजपा राज में 325  नए बीपीएल कार्ड बने हैं।  श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद घोटालों पर रोक लगाई, प्राचीन संस्कृति को उभरा और राम मंदिर निर्माण के वादे को पूरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को दयालु योजना, आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही लोगों से आयुर्वेद को अपनाने, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं को खरीदने की अपील की।
शिक्षा पर जोर-कुंडा कलां मेें पूर्व विधायक रमेश कश्यप ने जहां यात्रा के उद्देश्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी वहीं अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा दिलाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई ज्ञान नहीं। युवाओं से कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित कर अधिक का अधिक शिक्षा अर्जित करने के लिए खुद में जुनून पैदा कर कड़ी मेहनत करें। सफलता हासिल करने के बाद समाज सेवा के लिए भी कुछ समय जरूर निकलें। उन्होंने कहा कि दूसरों की सफलता से ईर्ष्या करने की बजाय प्रेरणा लेनी चाहिए। हमारी भावना स्पर्धात्मक होनी चाहिए। श्री कश्यपने कहा कि राज्य में बिना सिफारिश व बिना रिश्वत के मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। बुजुर्गों की घर बैठे पेंशन और आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। यह निर्णय विकसित भारत की ओर बढ़ते कदमों के निशानी हैं। प्रदेश सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज खोला है। राज्य के15 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जा चुके हैं और बाकी में काम जारी है।
पेंशन बनाई-कुंडा कलां मेें आज ओमप्रकाश, हेमराज और ईश्वर तथा पीर बड़ौली में गोपी, रमेश, मिन्टू और कृष्णा की मौके पर ही पेंशन बनाई गई।
मेरी कहानी मेरी जुबानी-कुंडा कलां मेें मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत वेदपाल, सपना और रीना ने विचार सांझा किया। इस मौके पर सरपंच ने खिलाड़ी विजय, आईसीडीएस सुपरवाइजर अनीता, आंगनवाड़ी  सुमन और आशा वर्कर निर्मल को सम्मानित किया। पीर बडोली में श्री कल्याण ने 30 विद्यार्थियों और गांव की सिंदर कौर, बिश्नोई देवी और किशन लाल को सम्मानित किया गया। इस गांव में 24 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कुंडा कलां में आजीविका मिशन की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनीता, मोनिका रामेश्वर, रमेश, सावित्री और पीर बड़ौली में बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, आईसीडीएस सुपरवाइजर प्रियंका धीमान, नरेश कैमला ओमवीर, संदीप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *