देश को विकसित बनाने के लिए नशा करने वालों पर लगाए रोक, दें अच्छी शिक्षा : अरोड़ा

  •  पुराना हमीदा और कैंप का करोड़ों रुपये से हुआ विकास – मदन चौहान
  •  हमीदा हेड के पास जल्द बनेगा भव्य पार्क, हजारों लोगों को मिलेगा लाभ
  •  वार्ड नंबर 13-14 के पुराना हमीदा और कैंप में पहुंची भारत विकसित यात्रा, जनसंवाद कार्यक्रम में हजारों लोगों ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ

यमुनानगर।

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि पुराना हमीदा और कैंप घनी आबादी वाले क्षेत्र है। दोनों क्षेत्रों में नशा करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। नशा करने वालों जहां अपने घर की आर्थिक दशा खराब करते है, वहीं नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए अपराध का रास्ता अपनाते है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशा न करें और न करने दें। घर के मुखिया अपने बच्चों पर ध्यान दें कि वे किस दिशा में जा रहे है। उन्हें नशा करने से रोके और अच्छी शिक्षा देकर देश के विकास में अहम भूमिका निभाने का कार्य करें। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा बुधवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 13-14 के पुराना हमीदा व वार्ड 17 के कैंप में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। दोनों स्थानों पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि व निवर्तमान मेयर मदन चौहान विशिष्ट अतिथि रहे।

इससे पूर्व वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर वार्डाें में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा का क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया। संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा व उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने दोनों का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का मौके पर लाभ लेने के लिए लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम स्वनिधि, स्वामित्व योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी साझा किया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, परिवार पहचान पत्र, एनडीसी पोर्टल, स्वामित्व योजना, आधार कार्ड अपडेट आदि हेल्प डेस्क लगाए गए। जिनका शहरवासियों ने भरपूर लाभ उठाया। विधायक अरोड़ा ने कहा कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहले लोग सरकारी कार्यालयों में जाते थे, लेकिन अब सरकारी कार्यालय खुद आम जनता के बीच आकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार जनता के बीच आकर आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। मौके पर संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा, उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, निवर्तमान डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, दौलत राम दाबड़ा, एक्सईएन विकास धीमान, एक्सईएन नरेंद्र कुमार, कार्यालय अधीक्षक धर्मवीर, एमई कुलदीप यादव, कार्यालय अधीक्षक धर्मवीर, संगीता सिंघल, मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, महामंत्री संदीप धीमान, प्रताप, शुभम राणा, जंगशेर सिंह, उमेश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

हमीदा हेड के पास जल्द बनेगा सुंदर पार्क, हजारों लोग होंगे लाभान्वित –
मेयर मदन चौहान कहा कि नगर निगम क्षेत्र के हर वार्ड में हमने करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाएं। वार्ड 13 में जहां 103271392 रुपये की लागत से 57 विकास कार्य, वार्ड 14 में 48283855 रुपये की लागत से 25 विकास कार्य कराएं। वहीं, वार्ड 17 में 54521000 रुपये की लागत से 25 विकास कार्य करवाए गए है। जल्द ही पुराना हमीदा में लगभग आठ करोड़ रुपये की लागत से हमीदा हेड के नजदीक दलदल पड़ी जगह में बहुत ही सुंदर पार्क बनाया जाएगा। जिसका कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। सरकार ऑनलाइन सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। जो घर बैठे की मिल रहा है। बूड़िया, पुराना हमीदा व कैंप एरिया के सबसे अधिक लोगों को नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ दिया। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से पिछले कारीगरों के उत्थान के लिए अब सरकार ने विश्वकर्मा योजना शुरू की है। जिसके तहत सरकार विभिन्न प्रकार के कारीगरों को औजार के लिए 15 हजार रुपये अनुदान दिया जाता है। वहीं, ट्रेनिंग के समय 500 रुपये दिए जाते है। आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के विकास से ही भारत देश विकसित होगा।

आज तेजली खेल परिसर व शास्त्री कॉलोनी में होंगे जनसंवाद कार्यक्रम – मेहरा
संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा ने बताया कि 18 जनवरी को सुबह दस बजे वार्ड नंबर 11 के तेजली खेल परिसर के सामने मैदान में व दोपहर बाद दो बजे वार्ड नौ की शास्त्री कॉलोनी में राम निवास के घर के पास जनसंवाद कार्यक्रम होंगे। दोनों जगह विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि व निवर्तमान मदन चौहान विशिष्ट अतिथि होंगे। 25 जनवरी तक निगम के हर वार्ड में ये कार्यक्रम होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *