चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रविवार को चंडीगढ़ स्थित आवास पर पार्टी के सारे विधायकों व मंत्रियों से मीटिंग की। मीटिंग में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बने हालातों पर मंथन हुआ। इस मौके पर तय किया गया कि पार्टी चट्टान की तरह केजरीवाल के साथ खड़ी है। केंद्र की तानाशाही को लोकसभा चुनाव में उचित जवाब मिलेगा। वहीं, 31 मार्च को दिल्ली में होने वाली महारैली को लेकर भी योजना बनाई गई।
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल के जेल जाने के बाद सी एम भगवंत मान की अपने विधायकों साथ इस मुद्दे पर पहली मीटिंग है l मान ने पार्टी वर्करो को आवाहन किया कि इस वक्त लड़ाई केवल और केवल ईमानदारी और तानाशाही के बीच है उन्होंने ने कहा केजरीवाल की गिरफ्तारी सिर्फ लोकसभा चुनाव मे आम आदमी पार्टी की छवि को धूमिल करने की केंद्र सरकार विधायकों की एक घटिया कोशिश है भाजपा विपक्ष के नेताओं की खरीद-फरोख्त कर, लोगों को डरा-धमकाकर पूरे विपक्ष को चुप करा रही है। जो झुकने और डरने को तैयार नहीं हैं, उन पर फर्जी मुकदमे करके उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा आम आदमी पार्टी की जनता के प्रति जवाबदेही हर हाल मे है तभी तो उनके आदर्श अरविंद केजरीवाल जेल जाने के बाद भी अपना कर्तव्य नहीं भूले उन्होंने रविवार (24 मार्च) को जल मंत्रालय के नाम जल मंत्री आतिशी को निर्देश दिया कि दिल्ली में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए l पंजाब की जनता से आवाहन करते हुए मान ने आगे कहा कि ईमानदारी की इस लड़ाई मे प्रदेश आम आदमी पार्टी के हाथ मजबूत करे जैसे पहले पंजाब मे क्लीन स्वीप किया है लोक सभा मे भी जनता उन्हें सभी 13 सीटों पर जीत दिला कर केंद्र मे भी पंजाब की स्थिति मजबूत करे l