चंडीगढ़वासियों को अब 20 हजार लीटर नि:शुल्क पानी व फ्री पार्किंग की सुविधा

चंडीगढ़। नगर निगम की सोमवार को आयोजित सदन की बैठक में शहरवासियों को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने और निगम के अंतर्गत आने वाली सभी पार्किंग में दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए फ्री पार्किंग का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया।
मेयर ने पद ग्रहण के बाद बुलाई गई अपनी पहली बैठक में आश्वासन दिया था कि शहरवासियों को 20 हजार लीटर पेयजल और पार्किंग को शहरवासियों के लिए शुल्क मुक्त कर दिया जायेगा। सोमवार को उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिखाया।
इसी प्रकार एफ एंड सीसी कमेटी के चुनावों के अलावा जल आपूर्ति एवं सीवरेज निपटान समिति, सडक़ समिति, गृहकर समिति के लिए भी सभी के सहयोग से कमेटियों के गठन का प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
गऊशाला में लगेंगे अत्याधिक उपकरण : रायपुर कलां की अत्याधुनिक गौशाला के अंदर डॉग्स बर्थ कंट्रोल प्रणाली, अस्पताल में गायों के समुचित उपचार के लिए संबंधित उपकरणों के संचालन, जिसमें एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सिस्टम लगाने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया। रानी लक्ष्मीबाई भवन के विशेष मरम्मत, डंपिंग ग्राउंड की गीला कचरा प्रोसेस करने की अनुमानित लागत 50 टै्रक्टर ट्रालियों को किराये पर लेने सहित लगभग सभी प्रस्तावों पर सदन की मुहद लग गई।
गठबंधन के नेताओं ने की सराहना : गठबंधन के नेता डॉ. सन्नी आहलूवालिया, एच.एस. लक्की, प्रदीप छाबड़ा, प्रेम गर्ग, यादविंदर मेहता ने आज के प्रमुख प्रस्तावों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है। उनका कहना है कि शहरवासियों को 20 हजार लीटर फ्री पानी, पार्किंग नि:शुल्क कराने का महत्वपूर्ण फैसला है। मेयर की जितनी भी तारीफ की जाए कम ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *