बद्दी. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में परफ्यूम फैक्ट्री NR AROMA नाम की कॉस्मेटिक फैक्ट्री में शुक्रवार को भयंकर आग लग गई। 32 मजूदर आग में झुलस गए जिनमे से एक की मौत की खबर है। 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है जिनकी तलाश जारी है। 4 मजदूरों को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. तीन महिलाएं आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल कूद गई हैं, जिन्हें चोट लगी है. पंजाब औऱ हिमाचल की 50 से ज़्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची हैं।
एनडीआरएफ की 40 सदस्यों की टीम भी मौके पर राहत बचाव में जुटी है। राहत और बचाव के लिए चंडीमंदिर से सेना को बुलाया गया है। अरोमा एरोमैटिक एंड फ्लेवर कंपनी में डियोड्रेंट बनता था. फैक्ट्री की आग पर पांच घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका था। घायलों में 21 महिलाएं शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, सूबे के इंडस्ट्रियल नगरी बद्दी के झाड़माजरी की यह घटना है। शुक्रवार को दोपहर दो बजे के करीब यहां पर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. इसमें बड़ी संख्या में मजदूर फंसे गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. दमकल विभाग बद्दी और नालागढ़ और पंजाब से करीब 50 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची. राहत और बचाव के लिए एनडीआरफ की 40 सदस्यों की टीम मौके पर पहुंच गई है.
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि यह परफ्यूम फैक्ट्री है और यहां पर केमिकल व एथिल एल्कोहल का इस्तेमाल होता है। इस वजह से यहां आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। हमारी प्राथमिकता है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए। राहत और बचाव कार्य के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दमकल विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। फायर ऑफिसर संजीव ने बताया कि 22 से अधिक गाड़ियां यहां तैनात हैं। 10-12 फायर टेंडर हिमाचल प्रदेश फायर सर्विस से और कुछ गाड़ियां पंजाब फायर सर्विस, हरियाणा फायर सर्विस से आई हैं।