माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जेल में तबियत खराब होने के बाद मुख्तार अंसारी को फौरन बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. तभी से खबर सामने आ रही थी कि मुख्तार अंसारी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी अपने बैरक में बेहोश पाया गया था. इसके बाद उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. पिछले कुछ दिनों से मुख्तार अंसारी की तबियत काफी खराब थी. उसे पिछले दिनों ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इस दौरान करीब 14 घंटे तक वह आईसीय़ू में भर्ती रहा था. फिर उसे डॉक्टरों ने वापस जेल भेज दिया था. उस दौरान मुख्तार की ब्लड रिपोर्ट भी सही आई थी. मगर वीरवार की शाम मुख्तार अंसारी की जेल में तबियत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहाँ 9 डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में लगी हुई थी लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

उल्टी और बेहोशी की हालत में कराया गया था भर्ती : मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया गया है. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शाम 8 बजकर 25 मिनट पर मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी थी लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

मौके पर पहुंचे DM और SP : मुख्तार अंसारी की मौत की जानकारी मिलने के बाद बांदा के DM और SP मौके पर पहुंच गए हैं. पूरे मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बता दें कि इसी महीने 26 तारीख को रात करीब तीन बजकर 55 मिनट पर मुख्तार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. ये बात जैसे ही फैली मुख्तार के समर्थकों और परिवारीजनों को बांदा पहुंचना शुरू कर दिया था. बता दें कि मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी, बेटा उमर अंसारी बांदा पहुंचे थे लेकिन किसी को भी मुख्तार से मिलने नहीं दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *