लोकसभा चुनाव : चंडीगढ़ से संजय टंडन BJP उम्मीदवार

चंडीगढ़ : बीजेपी ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट को लेकर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इस बार बीजेपी ने किरण खेर की जगह पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय टंडन (Sanjay Tandon) को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है। संजय टंडन पहले ही चंडीगढ़ सीट के लिए सबसे मजबूत और प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। टंडन के स्थानीय नेता होने के कारण भी उन्हें टिकट मिलने की चर्चा ज़ोरों पर थी। क्योंकि इस बार चंडीगढ़ की जनता का पूरा रुझान स्थानीय उम्मीदवार पर ही है। ऐसे में बीजेपी ने बड़ा दांव चला है। हालांकि, किरण खेर की तरफ से उनके इस बार चुनाव न लड़ने के संकेत पहले ही मिल रहे थे. वहीं चंडीगढ़ सीट के लिए प्रमुख दावेदारों में संजय टंडन के अलावा पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद और पूर्व सांसद सतपाल जैन का भी नाम भी शामिल था.

संजय टंडन चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। टंडन को साल 2010 में चंडीगढ़ बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद टंडन ने चंडीगढ़ में पार्टी अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी साल 2020 तक लगभग 10 साल संभाली और इस लंबे समय में अपनी मेहनत से शहर में पार्टी को मजबूत किया और आगे बढ़ाया। इसके बाद संजय टंडन को हिमाचल में पार्टी सह-प्रभारी बनाया गया। संजय टंडन की छवि एक समाजसेवी व साफ-सुथरे और ईमानदार कर्मठशील नेता की है। लोगों के बीच काफी मिलनसार होने के कारण टंडन की शहर में अच्छी पैठ है। जिसका फायदा चुनाव में बीजेपी को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *