चंडीगढ़ में `खेलो भारत क्रिकेट लीग’ का आगाज़

चंडीगढ़ : यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) चंडीगढ़ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता संजय टंडन ने पंजाब यूनिवर्सिटी, सेक्टर-14 में `खेलो भारत क्रिकेट लीग’ का उद्घाटन किया। 20-24 फरवरी तक खेली जाने वाली इस लीग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंडीगढ़ संगठन की 50 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया है। संजय टंडन ने सभी टीमों के कप्तान समेत अन्य खिलाड़ियों को बधाई दी। संजय टंडन ने `यूटीसीए’ की तरफ से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयोजकों को चार क्रिकेट किट प्रदान की। उन्होंने बताया कि लीग की विजेता टीम को ट्राफी समेत 31 हजार रुपए से सम्मानित किया जाएगा। रनर-अप टीम को 11 हजार रुपए मिलेंगे। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज समेत बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन को भी सम्मानित किया जाएगा। इस क्रिकेट लीग में कुल 47 मैच खेले जाने हैं।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर संजय टंडन के साथ खेलो भारत की कन्वीनर एवं पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग की छात्रा अर्पिता मलिक, नॉर्थ जोन संगठन के मंत्री विजय प्रताप, उद्योगपति विक्रम चिकारा समेत एबीवीपी (पीयू) इकाई के उपाध्यक्ष परविंदर नेगी, डीएवी काउंसिल के महासचिव गौरव वर्मा, राज्य संयुक्त सचिव प्रथम सिंगला, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जिला संगठन मंत्री एबीवीपी चंडीगढ़ आदित्य और राजन भंडारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *