पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4-5 रुपए की भारी कटौती, जानें किस राज्य ने लिया फैसला

जयपुर : राजस्थान सरकार ने केंद्र के बाद स्टेट वैट में कटौती का एलान कर जनता को रहत पर राहत दी है।
राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार ने पेट्रोल-डीजल से दो-दो प्रतिशत वैट घटाया गया है। 22 महीने बाद ये पहला मौका है जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फेरबदल किया गया है। दो प्रतिशत वैट घटने के बाद पेट्रोल 1.40 रुपए से लेकर 5.30 रुपए तक सस्ता हो जाएगा। वहीं, डीजल 1.34 रुपए से लेकर 4.85 रुपए तक सस्ता हो जाएगा।
पेट्रोल डीज़ल पर घाटी कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी। राजस्थान कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है। अब तक राजस्थान में पेट्रोल पर 31 फ़ीसदी और डीजल पर 19 फ़ीसदी वैट लगता रहा है। अब इसमें कमी की गई है। लोकसभा चुनाव से पहले ये फैसला किया गया है। लोकसभा चुनाव से पहले इसे बड़ा फैसला माना जा रहा है।
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में विसंगतियों को दूर किया गया। अलग-अलग जिलों में कीमतों में बड़ा अंतर था। पूर्ववर्ती सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। हमारी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर विसंगति को दूर किया है। कल सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम हो जाएगा। जिसका राज्य सरकार पर 1500 करोड़ का भार आएगा।
वहीँ लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार देश की जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर राहत दी है। सरकार ने इनकी कीमतों में 2 रूपए की कटौती का एलान किया है. नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से देशभर में लागू हो जाएँगी। चंडीगढ़ में अब पेट्रोल करीब 94 रुपए और डीजल 82 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। इनके दामों में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *