गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गांव बाड़ा में पेयजल नलकूप व स्ट्रीट लाईटों का किया शुभारम्भ

  • स्वीच दबाते ही पूरा गांव हो गया जगमग, विज का ग्रामीणों ने फूल-माला पहनाकर किया अभिनंदन


अम्बाला,

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीरवार को गांव बाड़ा में 17.55 लाख रूपये की लागत से बनाए गये पेयजल नलकूप व 22.50 लाख रूपये की लागत से गांव बाड़ा में 105 स्ट्रीट लाईटों की सौगात देने का काम किया है। यहां पहुंचने पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ग्रामीणों ने फूल-माला पहनाकर भव्य अभिनंदन किया।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर गांववासियों को पेयजल नलकूप व लाईटों की सौगात मिलने की बधाई देते हुए कहा कि आज गांवों में शहरों की भांति सभी सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। गांव बाड़ा में पहले भी करोड़ों रूपये की लागत से विकास कार्यों की सौगात ग्रामीणों को दी गई है। इसी कड़ी मे आज यहां पर पेयजल नलकूप व स्ट्रीट लाईटों की सौगात भी गांववासियों को मिली है। उन्होंने कहा कि इस नलकूप के लगने से गांव में पेयजल की बेहतर आपूर्ति होगी।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गांव बाड़ा में जैसे ही स्वीच ऑन किया, पूरा गांव लाईटों से जगमग हो गया। इन लाईटों के लगने से रात के समय लोगों को अपने आवागमन में आसानी होगी तथा यहां पर 105 लाईटें लगाई गई हैं जोकि 5 किलोमीटर के एरिया को कवर करेगी। उन्होंने कहा कि आगे भी विकास रूपी कार्य निरंतरता में जारी रहेंगे।

इस मौके पर मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, पूर्व सरपंच विकास बहगल, सरपंच अमरजीत कौर, सरपंच प्रतिनिधि गुरमीत सिंह, राम बाबु यादव, कार्यकारी अभियंता हरबंस सिंह, एसडीओ धर्मवीर, एसडीओ संजय के साथ-साथ गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *