- आईजीएन कॉलेज में प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव दिखाया गया भाषण
लाडवा.
इन्दिरा गाँधी नेशनल काॅलेज, लाडवा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा पे चर्चा 2024 के अंतर्गत प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव होकर अपने परामर्श दिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. कुशल पाल ने सभी प्राध्यापकों सहित सेमिनार हाल में प्रधानमंत्री का व्याख्यान सुना। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि नरेन्द्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री है जो विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व कुछ आवश्यक व ज्ञानवर्धक बातों को बताते है। पूरे भारतवर्ष से विद्यार्थी आकर अपने सवालों के जवाब पूछते है और प्रधानमंत्री बड़ी खुशी के साथ उनका मनोबल बढ़ाते हुए, उन सवालों के जवाब देते है।
व्याख्यान में प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को परामर्श देते हुए कहा कि बच्चों को तनाव मुक्त रहकर पढ़ाई के प्रति जागरूक करो। उनमें तुलना का भाव जागृत नहीं करना चाहिए। तुलनात्मक भाव उत्पन्न होने से विद्यार्थी का मनोबल घटता है। अनिश्चितता और अनिर्णयता से भी बचना चाहिए। जीवन में जो भी निश्चय करें, उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पूरा करें और अपने सामथ्र्य को पहचानें। देश के प्रधानमंत्री के व्याख्यान को सुनने के लिए विद्यार्थियों में हर्ष की लहर थी। प्रधानमंत्री के इस व्याख्यान में दिए गए सुझावों को महाविद्यालय के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सुना व देखा। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. रूपेश गौड रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित काॅलेज के प्राचार्य और सभी शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग भी मौजूद रहे।