कीरतपुर साहिब में फ़ौज के जवानों पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ़्तार

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कीरतपुर साहिब के अल्पाइन ढाबा में फ़ौज के जवानों पर सोमवार को हुए हमले के मामले में दो मुख्य अपराधियों समेत चार व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान जयकार सिंह (अल्पाइन ढाबे के मालिक का पुत्र), ढाबा मैनेजर मनप्रीत सिंह और दो वेटरों रजनीश कुमार और तनायी कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 17 फ़ौजी जवानों का एक दल हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में सिस्सू से अलट्रा मैराथन जीतकर वापस आ रहा था, जिन पर कीरतपुर साहिब के अल्पाइन ढाबे में हमला कर दिया गया।


इस घटना में फ़ौज के 6 जवान जख़़्मी हो गए, जिनको रूपनगर में प्राथमिक सहायता दी गई और बाद में कमांड हॉस्पिटल चंडीमन्दिर रेफर किया गया।
पंजाब पुलिस द्वारा इस केस में तुरंत कार्यवाही करते हुए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 307, 323, 341, 506, 148 और 149 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद अन्य सबूतों के आधार पर आइपीसी की धारा 397 के अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध एक सप्लीमैंटरी एफआईआर भी दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले में शामिल पाँच अन्य मुलजिमों की भी पहचान कर ली है और उनकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अल्पाइन ढाबे को भी जांच के लिए सील कर दिया गया है।
इस मामले में तेज़ी से कार्यवाही को सुनिश्चित बनाने के लिए पंजाब पुलिस, राज्य और जि़ला प्रशासन तेज़ी से काम कर रहे हैं। फ़ौज के अधिकारियों को सभी घटनाक्रम से अवगत करवाया गया और सैनिकों पर अकारण किये गए हमले के दौरान उनकी तरफ से दिखाऐ गए संयम की भी सराहना की गई।
राज्य प्रशासन और पंजाब पुलिस राज्य में अपनी सेवाएं निभा रहे सभी सैनिकों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। राज्य सरकार सैनिकों और भारतीय फ़ौज का बहुत सम्मान करती है। पंजाब पुलिस ने ज़ख्मियों के साथ हमदर्दी जताते हुए दोषी व्यक्तियों को जल्द से जल्द काबू करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *