मोहाली/चंडीगढ़ : चंडीगढ़ सेक्टर- 53 की फर्नीचर मार्केट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। इस आग में 15 से 20 दुकानें पूरी तरह से राख हो गई। करोड़ों रूपए के नुकसान की आशंका है। लकड़ी और प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग ने भयंकर रूप धारण कर लिए जिस वजह से लोग सामान को बचा पाने में असमर्थ रहे।
जानकारी के अनुसार दुकानदार सुबह सुबह दुकानों को खोल ही रहे थे कि एक दुकान के पीछे से अचानक धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगी। इससे पहले की कुछ समझ पाते आग फ़ैल गई और आस पास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। सामन निकलने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया सब राख हो चुका था। करीब 20 दुकानों का करोड़ों का सामन जलकर ख़ाक हो गया। इस फर्नीचर मार्किट में हर साल आग लगती है लेकिन अब तक इसका पक्का कोई समाधान नहीं निकाला गया है।
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता संजय टंडन : आग से जली दुकानों को देखने और दुकान मालिकों को सांत्वना देने के लिए भाजपा के संजय टंडन मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब आग लगी थी तो इस बारे में डीसी को जानकारी दी गई थी। उन्होंने कहा कि आग से नुकसान हुए दुकानदारों को जो भी मदद हो सकेगी वे पूरा प्रयास करेंगे।