- लाडवा जन आक्रोश रैली में नहीं पहुंच पाए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जूनियर हुड्डा ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का हौसला, भारी सर्दी के बीच टस से मस नहीं हुए कार्यकर्ता
- रैली में उमड़ी भारी भीड़ को देख सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विधायक मेवा सिंह की थपथपाई पीठ
- कांग्रेस की सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
लाडवा (कैलाश गोयल)।
लाडवा जन आक्रोश रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो नहीं पहुंच पाए लेकिन जूनियर हुड्डा ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और उनको संबोधित किया। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लाडवा में उमड़ी भारी भीड़ के उत्साह को देखते हुए हरियाणा की बीजेपी जेजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की हुंकार भरी और कहा कि इस सरकार ने पिछले साढ़े नौ साल में हरियाणा को धरातल पर पहुंचा दिया है।राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने ठेकेदारी प्रथा को बंद किया था। अब भाजपा-जजपा सरकार खुद ठेकेदार बन गई है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा लाडवा अनाजमंडी में विधायक मेवा सिंह की ओर से आयोजित जनाक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पक्की नौकरियों को कौशल निगम के जरिये कच्ची नौकरी में बदला जा रहा है। इसमें नौकरी की कोई गारंटी नहीं है और पेंशन तो बिल्कुल भी नहीं है। पिछले नौ वर्ष में भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को कहां से कहां पहुंचा दिया। आज अस्पतालों में न डॉक्टर हैं स्कूलों में न शिक्षक हैं और न ही दफ्तरों में कर्मचारी हैं।
कहा-कांग्रेस सरकार आने पर 500 रुपये में गैस सिलिंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने किसान की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसान की लागत तीन गुना हो गई है। किसानो की आमदनी बढ़ाने की बजाय उन पर लाठियां भांजी जा रही हैं। जब एमएसपी न मिलने पर किसानों ने विरोध स्वरूप संघर्ष किया तो साढ़े सात सौ किसानों को शहीद कर दिया गया। कांग्रेस सरकार आने पर हर बुजुर्ग को 6 हजार रूपए महीना पेंशन देंगे। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी, 100-100 गज मुफ्त प्लॉट योजना को फिर से लागू करेंगे। क्रीमीलेयर सीमा को छह लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे। नौजवानों को खाली पड़े दो लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती करेंगे। उन्होंने भारी सर्दी में उमड़ी भीड़ को देखकर व सफल रैली के लिए लाडवा विधायक मेवा सिंह की पीठ थपथपाई।
पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बदलाव की हवा चल रही है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। हम जो कहते हैं वो करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जजपा सरकार ने पिछले साढ़े नौ सालों में प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी फैलाने का काम किया है। प्रदेश का युवा मजबूरी में घर छोड़कर विदेश जा रहा है। इतना ही नहीं बेरोजगारी के कारण प्रदेश का युवा नशे जैसी दलदल में भी फसता जा रहा है।
वही विधायक मेवा सिंह ने कहा कि वह हल्के की समस्याओं को विधानसभा में उठाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री लाडवा हल्के में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लाडवा में रामकुंडी चौक, इंद्री चौक व हिनोरी चौक पर 24 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है। लाडवा की सबसे पुरानी व लंबी मांग बाईपास का निर्माण करवाना तथा लड़कियों के लिए कॉलेज आदि की सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है जिससे लाडवा हलके के लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष है। उन्होंने हल्के की जनता का जन आक्रोश रैली में भारी संख्या में पहुंचने पर आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व स्पीकर हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा , विधायक बीएल सैनी रादौर, जसबीर मलौर, जयवीर वाल्मीकि, कुलविंदर खैरा, अनिल शर्मा सरपंच भूत माजरा, अमर सिंह नयागांव, रवि देशवाल, भगवंत चीमा, हरप्रीत चीमा, जयपाल पांचाल, जयपाल बांगड़, रोहित गर्ग, प्रदीप पंजेटा, नैब कश्यप सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।