3276 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त, देश भर से 8 गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र में एक बड़े ऑपरेशन में पुणे पुलिस ने 3276 करोड़ रुपये कीमत की एमडी ड्रग्स जब्त की हैं । देश में इस साल नशीली दवाओं की ये सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुणे पुलिस ने इस केस में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1688 किलो एमडी ड्रग्स मिली है। तीन आरोपियों को दिल्ली से और बाकी पांच को पुणे व ठाणे के डोंबिवली से पकड़ा गया है। इस केस की परत दर परत पुणे में गिरफ्तार चार आरोपियों वैभव माने, अजय करोसिया, हैदर शेख और मिमाजी साबले की गिरफ्तारी और उनसे आगे की पूछताछ से हुई।
19 फरवरी को पुणे क्राइम ब्रांच ने एक कार को इंटरसेप्ट किया था। उसकी तलाशी में करीब एक करोड़ कीमत की ड्रग्स मिली थी। इस केस में बैठे आरोपियों से पूछताछ के बाद फिर पुणे से कुछ किलोमीटर दूर कुरकुंभ एमआईडीसी में एक केमिकल कंपनी पर छापा मारा गया और वहां से कई सौ किलो एमडी ड्रग्स जब्त की गई। जांच के दौरान इस केस के लिंक दिल्ली और ठाणे जिले के डोंबिंवली व कुछ अन्य शहरों तक पहुंचे। इनकी हुई गिरफ्तारी
दिल्ली में कुछ खास इलाकों में छापा मारा और वहां से कई सौ करोड़ कीमत की ड्रग्स जब्त किया गया। दिल्ली से दिवेश भुटिया, संदीप कुमार और संदीप यादव को पकड़ा गया। युवराज भुजबल नामक आरोपी को ठाणे जिले के डोंबिवली से पकड़ा गया।
पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बुधवार को मीडिया से कहा कि उन्होंने एनसीबी और एफडीए को पुलिस की अपनी कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया है। पुणे की एक टीम दिल्ली में भी है। इस केस में कुछ विदेशी नागरिक और विदेश में बैठे भारत के ड्रग माफियाओं की भूमिका की भी जांच हो रही है। कुछ की शिनाख्त भी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *