जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा आम चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी

  • 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाता घर से ही कर पाएंगे मतदान
  • बीएलओ घर- घर जाकर 85 वर्ष की आयु से ऊपर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता का लें सहमति प्रमाण पत्र-जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार

यमुनानगर

जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा आम चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न कराने और आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना के लिए वचनबद्ध है। मीडिया भी इस महापर्व के दौरान अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव की घोषणा की तिथि से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और इसकी अधिसूचना 29 अप्रैल 2024 को जारी हो जाएगी। चुनावी प्रक्रिया के तहत 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 7 मई को की जाएगी तथा उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 9 मई रहेगी। उन्होंने बताया कि 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून 2024 को मतगणना होगी। आगामी 6 जून 2024 चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने की तिथि है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, सुलभ शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं से घर से ही मतदान करने के लिए चुनाव कार्यालय की ओर से बीएलओ द्वारा घर- घर जाकर फार्म भरवाए जाएंगे, उनकी सहमति देने के उपरांत ही मतदान की व्यवस्था के लिए टीम का गठन किया जाएगा। अगर कोई 85 वर्ष आयु से अधिक का बुजुर्ग, दिव्यांग ये कहता है कि मुझे मतदान केन्द्र पर वोट डालने में कोई परेशानी नहीं है और वह चलने में असमर्थ है तो उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वो अपना वोट डाल सके। प्रशासन द्वारा फ्री व फेयर चुनाव करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिली तो तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए फ्लाईंग स्क्वायड व सर्विलेंस टीम भी एक्टिव कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी खर्च पर भी कड़ी नजर रहेगी, इतना ही नहीं बैंकों से होने वाले लेन-देन पर भी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी की तैनाती की जाएगी। हिमाचल व उत्तर प्रदेश के साथ लगने वाली सीमाओं पर नाके लगाए गए है ।

जिला प्रशासन टोल फ्री नम्बर जारी
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है। कोई भी व्यक्ति चुनाव से सम्बन्धित शिकायत इस टोल फ्री नम्बर पर दे सकता है। लोकसभा चुनाव की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे लोकसभा चुनाव 2024 में अधिकाधिक मतदान करें व अन्य व्यक्तियों को जागरूक करें ये आपका लोकतांत्रिक अधिकार है इसे अवश्य पूरा करें, अगर कोई व्यक्ति आपको वोट के लिए किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो उसकी भी सूचना जिला प्रशासन को करें ताकि उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *