मुंबई। ब्लॉक ब्लस्टर मूवी दंगल में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं जिसका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। सुहानी डर्मेटोोगमायोसाइटिस (dermatomyositis) नामक बीमारी से ग्रस्त थीं। उनके निधन पर आमिर खान काफी दुखी हुए और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा कि सुहानी तुम गज़ब की एक्ट्रेस थी। दंगल तुम्हारे बिना अधूरी है। वहीँ सैन्य मल्होत्रा ने लिखा- “हमारी सुहानी की तरह कोई नहीं था। वह बहुत खास, टैलेंटेड और इतनी जल्दी दुनिया छोड़ने के लिए बहुत छोटी थी। जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सुहानी के निधन पर शोक जाहिर किया है। लिखा, “सुहानी के निधन से मैं इतना हैरान हूं कि इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। इस मुश्किल घड़ी में मैं परिवार को संवेदना देती हूं। उनके माता-पिता पर क्या बीत रही होगी, यह सोचकर मेरा दिल दुख से भर जाता है। मैं स्पीचलेस हूं।”
क्या है डर्मेटोमायोसाइटिस?
डर्मेटोमायोसाइटिस एक बहुत ही अलग तरह की बीमारी होती है, जो व्यक्ति की त्वचा और मासंपेशियों को प्रभावित करती है। इस बीमारी को ऑटो इम्यून बीमारियों की कैटेगरी में रखा गया है। ऑटो इम्यून उन बीमारियों को कहा जाता है जिसमें हमारा इम्यून सिस्टम अलग तरह से काम करता है। इस वजह से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है और वो बीमारियों से लड़ पाने में असमर्थ हो जाता है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं से ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है।