- दो मंजिला इमारत की छत नीचे गिरी, पुलिस जांच में जुटी
मोहाली 10 जनवरी । मोहाली जिले के अधीन आने वाले गांव तीडा में एक कैटरिंग गोदाम में रखा घरेलू सिलेंडर फटने से दो मंजिला इमारत गिर गई जिसके चलते गोदाम में स्थित तीन व्यक्तियों में एक की मौके पर मौत होने और दो व्यक्ति को गंभीर हालत में चंडीगढ के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत काफी गंभीर है ।
जानकारी के मुताबिक यह ब्लास्ट शाम को लगभग पांच बजे के करीब हुआ । उपरोक्त मामले में जानकारी देते हुए मुल्लापुर के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतिंदर सिंह का कहना है कि कैटरिंग गोदाम में सिलेडर ब्लास्ट होने से तीन व्यक्तियों को नुकसान हुआ और गोदाम की छत गिर गई है, उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में अभी तक यह सामने आया है कि इसमें तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है जबकि दो अन्य व्यक्तियों को चंडीगढ इलाज के लिए भेजा गया है ।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बचाव दल पहुंच गया है और पूरी स्थिति का जायजा लिया जा रहा है, उन्होंने बताया कि कि सिलेंडर कैसे फटा और इसमें कितने और लोग या क्या नुकसान हुआ है आदि के बारें में जांच की जा रही है । वहीं दूसरी जब यह हादसा हुआ शाम का समय था और कैटरिंग गोदाम में और उसके आस-पास लोग थे जिसके चलते अचानक जोर का शोर और ब्लास्ट होने के कारण जैसी ही गोदाम की छत नीचे गिरी लोगों में हाहाकार मच गया और देखने वालों की भीड उमड गई, हालांकि की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और संबंधित बचाव राहत टीम मौके पर पहुंच कर अपना काम शुरू कर दिया । इसके जांच टीम का कहना है कि गोदाम में एक नहीं बल्कि कई अन्य सिलेंडर भी रखे हुए थे और जिन्हें बाहर निकाला जा चुका है और पास की इमारतों को नुकसान नहीं हुआ । जंाच में जुटी टीम का कहना है कि कैटरिंग गोदाम का मालिक चंडीगढ का रहने वाला है और उसने गोदाम गांव तीडा में बनाया हुआ है, उन्होंने बताया कि जांच की गई रही है और आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाही की जाएगी ।