मुख्यमंत्री ने शहीद अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा

रामगढ़ सरदारां (लुधियाना): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वीरवार को शहीद अग्निवीर जवान अजय कुमार के परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा। शहीद के परिवार के साथ दुख साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि खन्ना के नज़दीक गाँव रामगढ़ सरदारां के अग्निवीर अजय कुमार लैंडमाईन के धमाके में शहीद हो गए, जो देश के लिए ख़ासकर माँ-बाप के लिए अपूरणीय क्षति है।
शहीदों के परिवारों की मदद के लिए राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिवारों की भलाई के लिए राज्य सरकार वित्तीय सहायता देने का प्रयास कर रही है। दुखी परिवार के सदस्यों के साथ अफ़सोस प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने ईश्वर के समक्ष दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद का महान बलिदान उनके साथी सैनिकों और नौजवानों को अपनी ड्यूटी और अधिक निष्ठा और समर्पित भावना से निभाने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि गाँव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखने का नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है, और राज्य सरकार द्वारा शहीद के नाम पर खेल मैदान/स्टेडियम भी बनाया जाएगा और गाँव में आम आदमी क्लीनिक भी बनाया जाएगा, जिनका नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा। भगवंत सिंह मान ने यह भी कहा कि शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
अग्निवीर योजना का सख़्त विरोध करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहादुर सैनिकों के योगदान का निरादर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना देश के नौजवानों का शोषण है क्योंकि उनको छोटी उम्र में थोड़े समय की नौकरी करने के बाद बिना किसी वित्तीय सुरक्षा के वापस घर भेज दिया जाता है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह ज़लालत भरी योजना है जिसको देश के हित में तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *