- शहरवासी करें दर्शन अयोध्या जाने वाली चांदी की चरण पादुका के दर्शन , प्रतीकात्मक स्वरूप में रखी जायेगी
- भजन संध्या व रामकथा में बड़ी संख्या में आने की शहरवासियों से अपील , विशेष पास व बिना पास भी कुर्सियों का होगा प्रबंध – श्री राम कृपा ट्रस्ट
- अयोध्या राम मंदिर के विशाल प्रतीकत्मक स्वरूप के दर्शनों का मौका कोई शहरवासी न चुके – प्रदीप बंसल
चंडीगढ़.
आखिर इंतजार की घड़ियां खत्म होने को आ ही गई है, सोमवार से शुरू हो रहा है श्री राम लला सप्ताह। अयोध्या राम मंदिर के विशाल प्रतीकत्मक स्वरूप के दर्शनों का मौका कोई शहरवासी न चुके यह कहना है ट्रस्ट के प्रदीप बंसल का । भव्य कलश यात्रा के पश्चात शाम 6 बजे से भजन सम्राट कन्हैया मित्तल द्वारा श्री राम भजन संध्या से होगी शुरुआत , जानकारी दी ट्रस्ट के प्रदीप बंसल, जगमोहन गर्ग , मेयर अनूप गुप्ता , नवराज मित्तल ,सत प्रकाश अग्रवाल ने ।
प्रदीप बंसल ने बताया कि चांदी की चरण पादुका विशेष तौर पर कन्हैया मित्तल द्वारा अयोध्या ले जाई जाएंगी। हम शहर वासी भाग्यशाली हैं के शहर की धरोहर अयोध्या में विराजमान होगी।
इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रामवीर भट्टी व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कलश यात्रा की विस्तृत जानकारी दी । रामवीर भट्टी ने बताया कि सबसे आगे कलश यात्रा का बैनर होगा , उसके पीछे 101 लोगों का दिल्ली से आया हुआ बैंड, उसके पीछे पांच सवारी घोड़े , उसके पीछे ऊंट और फिर चार भगवान शंकर की झांकियां व विशाल शिवलिंग रहेगा ततपश्चात भगवान वाल्मीकि की झांकी और उसके पीछे हजारों 1508 कलश धारी महिलाओं का हुजूम होगा व 2-3 हजार महिलाएं यात्रा का हिस्सा बनेंगी। इस कलश यात्रा के लिए विशेषत: आर एस एस के वरिष्ठ प्रेमजी गोयल महामंडलेश्वर स्वामी संपूर्णानंद व 250 ब्राह्मण साथ रहेंगे । रास्ते में 8 से 10 जगह स्वागती गेट व लंगर का इंतजाम रहेगा और लगभग 500 युवक व्यवस्था के लिए साथ-साथ होंगे ।