बुमराह ICC के तीनों फ़ॉर्मेट में नंबर 1 बनने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़

नई दिल्ली : ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. बुमराह का नंबर-1 पर पहुंचना कई मायनों में क्रिकेट इतिहास में एक कारनामा है. वो दुनिया के पहले पेसर हैं जिन्हें क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मैट में नंबर-1 पर पहुंचने का गौरव हासिल हुआ है. दुनिया में अभी तक सिर्फ़ 5 क्रिकेटर ही तीनों फ़ॉर्मेट में नंबर-1 बन पाए है. इसके अलावा बुमराह टेस्ट में नंबर 1 बनने वाले सिर्फ़ चौथे भारतीय गेंदबाज़ है. जसप्रीत बुमराह पहले भारतीय तेज गेंद हैं जो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचे हो. विशाखापत्तनम में बुमराह की धमाकेदार गेंदबाज़ी अब सबकी ज़ुबान पर है. उन्होंने मैच में 9 विकेट झटके और ICC के पोडियम पर तीनो फॉर्मेट में नंबर वन बनने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए.

पांच क्रिकेटरों की एलीट लिस्ट में बुमराह : टेस्ट, वनडे और टी-20 में टॉप रैंकिंग हासिल करने का कारनामा इससे पहले सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ और एक ऑलराउंडर के नाम है. विराट कोहली, रिकी पॉन्टिंग, मैथ्यू हेडन और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की इस सुपर एलीट लिस्ट में अब बुमराह का भी नाम शुमार हो गया है. वहीं टेस्ट गेंदबाज़ी में नंबर 1 पर पहुंचने का कारनामा भी सिर्फ़ 4 भारतीय बॉलर्स के नाम रहा है. जसप्रीत बुमराह से पहले भारतीय गेंदबाज़ों में बिशन सिंह बेदी, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ही ICC रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे. टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वालों की फ़ेहरिस्त में बुमराह फ़िलहाल भारत में 15वें नंबर पर हैं. लेकिन अपने बेहतरीन स्ट्राइक रेट और घातक गेंदबाज़ी से वो तेज़ी से ऊपर चढ़ते जा रहे हैं. भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं जिन्होंने 619 विकेट चटकाएं हैं. इसके बाद आर अश्विन (499 विकेट), कपिल देव (439 विकेट), हरभजन सिंह (417 विकेट) और ईशांत शर्मा (313 विकेट) हैं. बात अगर भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की करें तो टॉप-5 के बाद लिस्ट में ज़हीर ख़ान (311 विकेट), रविंद्र जडेजा (280), बिशन सिंह बेदी (266 विकेट), बीएस चंद्रशेखर (244 विकेट), मो. शमी (229 विकेट), एरापल्ली प्रसन्ना (189 विकेट), उमेश यादव (170 विकेट), वीनू मांकड़ (162 विकेट), एस वेंकटराघवन (156 विकेट) हैं. इसके बाद जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 34 मैचों में 155 विकेट लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *