करनाल
एसडीएम करनाल अनुभव मेहता ने बताया कि करनाल अथॉरिटी में बी.के. सीरीज समाप्त हो चुकी है। आगामी 5 जनवरी 2024 को बीएल की सीरीज प्रारम्भ की जा रही है। उन्होंने बताया कि वीआईपी नम्बरों की खुली बोली 5 जनवरी को की जाएगी। जो भी व्यक्ति वीआईपी या अन्य नंबरों की बोली देना चाहता है वह उक्त तिथि को प्रात: 10 बजे एसडीएम करनाल कार्यालय में उपस्थित होकर बोली दे सकते है। इसके लिए 20 हजार रूपये की राशि सिक्योरिटी के रूप में जमा करवानी होगी तथा सफल बोली दाताओं से बोली की राशि कैश में नहीं ली जाएगी, इस राशि की अदायगी ऑनलाइन जमा करवाई जाएगी।