- भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुमन सैनी ने गांव महुआखेड़ी तथा मिर्जापुर काठ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में विकसित भारत की शपथ दिलाई
नारायणगढ़।
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुमन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आवाह्न किया है कि साल 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। जिसके लिए सभी का सहयोग बेहद आवश्यक है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार हर योजना का लाभ जरूरतमंद को उसके घर द्वार पर ही दे रही है। सुमन सैनी रविवार को नारायणगढ़ खण्ड़ के गांव महुआखेड़ी तथा मिर्जापुर काठ में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में उपिस्थत लोगों को सम्बोंधित कर रहे थे। उन्होने मकर संक्राति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार स्वयं गरीब व जरूरतमंद के घर-द्वार पर जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ दे रही है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की व्यवस्था परिवर्तन की देन है। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया और उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास की गारंटी को देश-प्रदेश के कोने-कोने में लेकर जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ें इतने विकास कार्य करवाए हैं जिनका लाभ हर गरीब परिवार उठा रहा है और वे भी समाज की मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं। उन्होनें कहा कि आयुष्मान योजना लागू करके प्रधानमंत्री ने गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य किया है। सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये आय वाले परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है और इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐसे परिवार जिनकी आय 3 लाख रुपए वार्षिक तक है, उन्हें चिरायु योजना से जोड़ा है। इस योजना के तहत परिवारों को 1500 रुपये प्रीमियम देकर प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।
सरकार ने हर घर में नल व जल की व्यवस्था करके महिलाओं को पानी के लिए सिर पर मटका नहीं रखने की आजादी दी है और घर द्वार जल पहुंच गया है। इससे पहले महिलाओं को पानी के लिए सिर पर मटका लेकर दूर-दूर जाना पड़ता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी ने उज्जवला स्कीम चला कर जरूरतमंद को सिलेंडर व कनेक्शन देने का कार्य किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेरा गांव-जगमग गांव योजना लाकर गांवों में 24 घंटे बिजली देने का कार्य किया है। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी मंगूराम कंजाला तथा महामंत्री लक्की गोंदी ने भी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। नम्बरादर सुरेश पाल, सोहन लाल सैनी, लक्की गोंदी, मंगू राम कंजाला, कर्मबीर भूखड़ी, संदीप, कर्ण बीएलएटू, सरपंच सुदेश देवी, सरपंच मनमोहन सिंह, बलविन्द्र बीएलए टू, मायाराम, हनीश, पार्वती, रूमालों, कर्मजीत कौर, मनजीत कौर, कुलवीन्द्र कौर, मरजीत सहित ग्राम पंचायत सदस्य और ग्रामीण मौजूद रहे।
बॉक्स- स्वास्थय विभाग की 155 ओपीडी तथा आयुष विभाग की 65 ओपीडी हुई। आधार कार्ड 25, आयुष्मान कार्ड 7 बनाये गये। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की शुद्धता जांचने के लिए 31 किट वितरित की गई। पशुपालन विभाग द्वारा 10 पशुपालकों को पशुओं की बिमारियों से सम्बंधी दवाईयां दी। बिजली सम्बंधी 2 मामले आए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी एवं सेवाएं दी गई।
बॉक्स- इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में गर्भवती महिला की गोद भराई की रस्म की गई और गर्भवती महिला को आशीर्वाद भी दिया गया। गोद भराई में हरी पत्तेदार सब्जियां डालकर गोद भराई की गई। इसके अलावा आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों की स्वस्थ बालक स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र वितरित किए गए।