बिलासपुर (छत्तीसगढ़ ). प्रयागराज से दुर्ग के आ रही बस मैं अचानक आग लग गई। बस में 70 यात्री सवार थे। आग लगी देख यात्रिओं की सांसें थम गई। लेकिन चालक व कंडेक्टर ने समझदारी दिखाते हुए बस को रोका और यात्रियों को बस से नीचे उतारा सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है लेकिन असली वजह जांच के बाद ही पता चलेगी।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश प्रयागराज से छत्तीसगढ़ दुर्ग के लिए चलने वाली बस में सवार 70 यात्री बस में सवार होकर आ रहे थे। तड़के 3 बजे के आसपास पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने बस ड्राइवर को बताया कि टायर से लपटें निकल रही है। इसके कुछ देर बाद ही बस से लपटें उठने लगी। सभी यात्री सरक्षित बाहर निकल गए तब तक आग की लपटे और बढ़ गई थी। सूचना पाकर थाना प्रभारी व टीम मौके पर पहुंच गई व फायर ब्रिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बस पूरी जल कर राख हो गई।