आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, जताया विरोध, कांग्रेस ने की निंदा
नई दिल्ली : दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED ने गुरुवार की रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। रात करीब साढ़े 11 बजे ईडी की टीम केजरीवाल को लेकर ईडी दफ्तर पहुंची। ऐसे में अब अरविंद केजरीवाल की रात ईडी दफ्तर में कटेगी. उन्हें शुक्रवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां केंद्रीय जांच एजेंसी उनके रिमांड की मांग करेगी। ईडी की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर गुरुवार की शाम करीब सात बजे पहुंची. इसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई. करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें साढ़े 9 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी के एक्शन के खिलाफ आप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। आप की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है।
आप ने साफ कर दिया है कि गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। जेल जाने की स्थिति में भी केजरीवाल सीएम बने रहेंगे। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि जेल से ही सरकार चलेगी। आबकारी नीति मामले में ईडी ने आप के तीसरे बड़े नेता की गिरफ्तारी की है. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।