चंडीगढ़ नगर निगम में फिर उठापटक, पार्षद नेहा और पूनम फिर आप के हुए

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम में एक बार फिर उठापटक हुई है लेकिन इस बार को झटका बीजेपी को लगा है। पार्षद नेहा मुसावत और पूनम वापस आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं। इससे पहले ये दोनों 18 फरवरी को BJP में शामिल हो गई थीं। दरअसल भाजपा को उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट मेयर चुनाव दोबारा कराएगा। जिस वजह से नेहा, पूनम और गुरचरण काला के शामिल होने से उनका बहुमत हो गया था।
नेहा एवं पूनम ने संयुक्त बयान में कहा कि वह पिछले दिनों गुमराह होकर भाजपा में चले गए थे। अब जब उन्हें इस बात का अहसास हुआ तो उन्होंने आम आदमी पार्टी में फिर से शामिल होने का फैसला किया। आने वाले दिनों में हम चंडीगढ़ नगर निगम में शहरवासियों के मुद्दों को पहल के आधार पर हल करवाएंगे और चंडीगढ़वासियों के कल्याण के लिए हर समय काम करते रहेंगे। डा. एसएस आहलूवालियों ने दोनों पार्षदों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्षद नेहा मुसावत एवं पूनम कुमारी की घर वापसी से पार्टी को और मजबूती मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *