बेंगलुरु: बेंगलुरु शहर के कुंडलहल्ली स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए बम ब्लास्ट मामले में नया मोड़ आ गया है। शुरुआत में यह संदेह था कि होटल में खाना पकाने वाला गैस सिलेंडर फट गया होगा। हालांकि छोटे बम विस्फोटों की भी खबरें थीं। विस्फोट के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे एफएसएल विशेषज्ञों ने उस जगह की जांच की जहां घटना हुई थी। पुलिस ने होटल और उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। बताया जा रहा है कि धमाका निश्चित तौर पर एक ग्राहक के होटल में लाए गए बैग की वजह से हुआ। वहीं कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आलोक मोहन ने कैफे में हुए धमाके को ‘बम विस्फोट’ करार दिया। कर्नाटक डीजीपी ने कहा कि जांच जारी है। इसमें संलिप्त लोगों को ढूंढ निकाला जाएगा। डीजीपी ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि दोपहर एक बजे (कैफे में) बम विस्फोट हुआ, जिसमें नौ लोग घायल हुए हैं, किसी की हालत गंभीर नहीं है। हम जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में कैफे के कर्मी और ग्राहक, दोनों शामिल हैं।
क्या विस्फोट में ‘आईईडी’ का इस्तेमाल?
यह पूछे जाने पर कि क्या विस्फोट में ‘आईईडी’ का इस्तेमाल किया गया, उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं। एफएसएल दल द्वारा नमूने एकत्र करने के बाद हम इसकी पड़ताल करेंगे। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर से बात की और घटना की सूचना उनसे साझा की।
एनआईए और आईबी को सूचना दी
घटनास्थल पर कुछ बैटरी बरामद होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एफएसएल दल के जांच करने के बाद स्पष्टता आएगी। मोहन ने यह भी कहा कि घटना के बारे में सूचना राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और खुफिया ब्यूरो (आईबी) को दी जा चुकी है।