चंडीगढ़ : पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की माँ चरण कौर अगले महीने बच्चे को जन्म देंगी। अपनी इस ख़ुशी को खुद उनके परिवार ने शेयर किया है। गौरतलब है कि सिद्धू की 29 मई 2022 की हत्या कर दी गयी थी। सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।
सिंगर के निधन की खबर ने परिवार के साथ-साथ उनके चाहने वालों का भी दिल तोड़कर रख दिया था। अब एक लंबे समय के बाद उनके घर में एक बार फिर से खुशियों ने दस्तक दी है। सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर की प्रेग्नेंट होने की खबर को सिंगर के ताऊ चमकौर सिंह सिद्धू ने कन्फर्म किया है।
उन्होंने बताया कि परिवार का हर एक सदस्य बस यही प्रार्थना कर रहा कि बलकौर सिंह सिद्धू के घर में एक बार फिर से खुशियां लौट आए। सिद्धू मूसेवाला के ताऊ जी ने भगवान का शुक्रिया करते हुए बताया कि उनके परिवार में एक बार फिर से किलकारियां गूंजेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक,सिद्धू मूसेवाला की मां मार्च के महीने में अपने बच्चे को जन्म देंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता ने सुरक्षा कारणों की वजह से प्रेग्नेंसी की खबरों पर किसी भी तरह से बात करने से मना कर दिया है।
आपको बता दें कि सिद्धू मूसे वाला के परिवार ने उनके निधन के बाद भी उनका सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव रखा हुआ है, जिस पर वह आए दिन कभी गाने, तो कभी उनकी फोटोज शेयर करते रहते हैं। जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसे वाला की मां आईवीएफ (IVF) तकनीक के जरिए अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।