चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर हरिंदर सेखों जिसने पूरी दुनिया में देश और चंडीगढ़ का नाम बॉडीबिल्डिंग में चमकाया, अब उसके खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति रखने का केस दर्ज किया है। शुक्रवार को सीबीआई टीम ने सेक्टर-36 स्थित उनके मकान पर रेड की और घर की तलाशी ली। काफी देर तक हरिंदर सेखों से सीबीआई टीम ने पूछताछ भी की है। फिलहाल हरिंदर सेखों चंडीगढ़ पुलिस की सिक्योरिटी विंग में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई को हरिंदर सेखों के खिलाफ एक शिकायत मिली थी। कहा गया था कि सेखों के पास आय से अधिक संपत्ति है। शिकायत पर सीबीआई पिछले दो महीने से गुपचुप तरीके से जांच कर रही थी। शुक्रवार को टीम ने उनके घर पर रेड की। इस दौरान सीबीआई को उनके घर से कुछ खास बरामद नहीं हुआ। सूत्रों की मानें तो उनके घर से 5 हजार रुपये बरामद हुए हैं। हरिंदर सेखों की पत्नी परमजीत कौर सेखों भी चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर हैं ।
पहले भी लगा था रिश्वत मांगने का आरोप
सीबीआई ने पहले भी इंस्पेक्टर सेखों से पूछताछ की थी, उस समय वे ऑपरेशन सेल के इंचार्ज हुआ करते थे। वह पूछताछ उससे एक दूसरे मामले में हुई थी। उस समय रामदरबार निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि ऑपरेशन सेल के दो कर्मचारी उसे झूठे केस में फंसाने के नाम पर डराकर पांच लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। उस पर दबाव बनाया जा रहा था कि आपरेशन सेल ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जो उसका सहयोगी होने की बात कह रहा है। अगर रुपये नहीं दिए तो उसको भी केस में शामिल कर दिया जाएगा। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के दो कांस्टेबल, पूर्व डिप्टी मेयर के भाई और कबाड़ी कोकी उस पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। दीपक की शिकायत पर सीबीआई ने पूर्व मेयर के भाई और कबाड़ी कोकी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि कांस्टेबल पवन मौके से फरार हो गया था।
अमेच्योर मिस्टर ओलंपिया में जमाई धाक, वर्ल्ड गेम्स में जीते मैडल
इंस्पेक्टर हरिंदर सेखों ने हॉगकांग में अमेच्योर मिस्टर ओलंपिया 2016 में भारत के लिए चौथा स्थान प्राप्त किया है। हरिंदर देश में भी कई खिताब अपने नाम कर चुके हैं। वह पांच बार मिस्टर चंडीगढ़ बन चुके हैं। इसके अलावा वर्ल्ड पुलिस गेम्स में कई मॉडल जीत चुके हैं . यही नहीं पुलिस डिपार्टमेंट में फिटनेस के प्रति पुलिसवालों को प्रेरित करने के लिए भी हरिंदर सेखों का नाम आता है। उन्हें देख पुलिस वाले फिटनेस के प्रति जागरूक हुए हैं और फिट पुलिस में चंडीगढ़ पुलिस का नाम भी सबसे ऊपर आता है।