लाडवा (कैलाश गोयल).
मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन, चंडीगढ़ के प्रधान चंद्रशेखर धरनी ने बताया कि लाडवा के वरिष्ठ पत्रकार कैलाश गोयल को संस्था की सलाहकार बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है। प्रधान चंद्रशेखर धरनी ने बताया कि संस्था की कोर कमेटी की एक विशेष बैठक में संस्था को और सुचारू ढंग से पत्रकारों के हितों की सुरक्षा के लिए सलाहकार बोर्ड का पुनः गठन किया गया। जिसमें लाडवा के अनुभवो, मेहनती एवं इमानदार वरिष्ठ पत्रकार कैलाश गोयल को सलाहकार बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्था अभी तक 700 से ज्यादा पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए की राशि की निशुल्क बीमे कर चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था ने आर्थिक रूप से कमजोर या अन्य परिस्थितियों में लगभग 12 पत्रकारों को लगभग 8 लाख रुपए से ज्यादा की सहयोग राशि प्रदान की है। उन्होंने बताया कि संस्था का हमेशा प्रयास रहता है कि पत्रकारों के हितों की ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा हो और वह निर्भीक रूप से जनता की समस्याएं उठाते रहे और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचा सके। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं। जिन्होंने आगे बढ़कर पत्रकारों के हितों में अनेक कल्याणकारी फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ मुद्दे और भी विचाराधीन हैं। जिन पर फैसले लिए जाने हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने निवास स्थान संत कबीर कुटीर में संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि था कि इस संगठन का जैसा नाम है वैसा ही काम भी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह शब्द कहना संस्था के लिए महत्वपूर्ण है।वहीं संस्था की सलाहकार बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य कैलाश गोयल ने संस्था के प्रधान चंद्र शेखर धारणी एवं कोर कमेटी के सम्मानित सदस्यों का उन्हें सलाहकार बोर्ड का सदस्य बनाने पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, वह उसे निभाने का पूरा प्रयास करेंगे और पत्रकारों के हितों में अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत करेंगे।
17 लाडवा 1 मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन के सलाहकार बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य कैलाश गोयल।