चंडीगढ़।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने 16 जनवरी को रोहतक से घर-घर कांग्रेस अभियान शुरु करने से पहले मकर संक्रांति के मौके पर दोबारा अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने पवित्र सरयू नदी में स्नान किया और भगवान् रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने समस्त हरियाणावासियों की ओर से भगवान् राम से प्रार्थना की कि प्रदेश में शांति और भाईचारा बना रहे। उन्होंने भगवान् श्रीराम से हरियाणा की जनता की सेवा करने का आशीर्वाद माँगा। उन्होंने हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि भगवान राम सबके हैं और करोड़ों लोगों के मन में बसते हैं।दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा में साल 2005 में राजनीति में आया तब से लेकर आज तक हजारों जनसभाएं, रैली की और हर रैली, सभा में मौजूद जन मानस का अभिवादन राम-राम से किया। आज उन्होंने भगवान् राम से प्रार्थना की कि देश में अमन और भाईचारे का वातावरण बना रहे। पारस्परिक सद्भावना के साथ हर देशवासी स्वस्थ और प्रसन्न रहें।
उन्होंने कहा कि भगवान राम की कृपा से समस्त भारतवासी महंगाई, बेरोजगारी और नशे जैसी बुराईयों से मुक्त होकर शांति के साथ अपना जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहाकि हरियाणा वो प्रदेश है जहां परस्पर अभिवादन भी राम-राम के साथ करते हैं। किसान-मजदूर, व्यापारी सभी अपने काम की शुरुआत राम का नाम लेकर करते हैं। हरियाणा वो प्रदेश है जहां हर व्यक्ति के अंदर राम बसे हैं।
इस दौरान प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा, कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।