चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को 52वें रोज फेस्टिवल का उद्घाटन किया। उनके साथ शहर की सांसद किरण खेर, नव निर्वाचित मेयर कुलदीप कुमार, एडवाइजर व कई अधिकारी उपस्थित रहे। इस फेस्टिवल में 826 किस्म के गुलाब पेश किये गए हैं।
बतौर मेयर कुलदीप कुमार पहली बार नगर निगम के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने मंच से सभी को संबोधित भी किया। फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए कुलदीप कुमार ने नगर निगम को बधाई दी। वहाँ मौजूद लोगों को बताया कि रोज फेस्टिवल में इस बार क्या-क्या होने वाला है और क्या इस बार खास है लेकिन कुलदीप कुमार ने अपने संबोधन की शुरुआत में सांसद किरण खेर का नाम ही नहीं लिया। कुलदीप के बाद जब सांसद किरण खेर मंच पर पहुंची तो उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही कह दिया कि नवनिर्वाचित मेयर शायद जान बूझकर उनका नाम लेना भूल गए लेकिन उनको एक पद पर होने की वजह से प्रोटोकॉल का ध्यान रखना चाहिए। वही प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि चंडीगढ़ 20 साल पहले बहुत ही ज्यादा खूबसूरत था लेकिन पिछले कुछ सालों में थोड़ी कमी आई है। अब एक बार फिर हम सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि चंडीगढ़ नंबर वन आ सके। कार्यक्रम के दौरान बनवारी लाल पुरोहित ने सभी पार्षदों को संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि अब राजनीति खत्म हो चुकी है। अब सभी गिले शिकवा को मिटा के सभी को एक साथ मिलकर चंडीगढ़ के विकास के लिए कार्य करना चाहिए।
किरण खेर ने कहा कि बतौर सांसद वह दसवीं बार रोज फेस्टिवल में शामिल हो रही हैं। उन्हें यह फेस्टिवल बहुत पसंद है क्योंकि बचपन से इसे वह देखते आ रही हैं।