चंडीगढ़। अयोध्या में 550 साल बाद भगवान् राम फिर से विराजेंगे. इसकी तैयारी पूरे देश में धूम धाम से चल रही है। जगह जगह कीर्तन और भजन से राम का गुणगान किया जा रहा है. इसी सन्दर्भ में चंडीगढ़ में भी राम नाम का जाप दिनोदिन किया जा रहा है.
मंदिरों और हिन्दू संस्थानों कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल 15 जनवरी को सेक्टर-34 में अपने राम भजनों से श्रद्धालुओं को राम रास से अभिभूत करेंगे. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है.
इसके एकदम बाद अपने अपने राम कार्यक्रम से दुनिया भर में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके डॉक्टर कुमार विश्वास शहर के लोगों को राम होने का सही मतलब बताएँगे. कुछ ऐसे अनछुए पहलुओं से भी रूबरू करवाएंगे जिनके बारे में लोग अनभिज्ञ हैं. लोगों में कुमार विश्वास के प्रोग्राम के लिए काफी उत्सुकता देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर कुमार का ये प्रोग्राम काफी प्रसिद्ध है. और ये इस मौके पर खास इसलिए भी बन गया है क्योंकि शहर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्सुकता है.