चंडीगढ़। आईलीग 2023-24 में डीएफसी ने होम ग्राउंड पर लौटते ही शानदार जीत दर्ज की और रियल कश्मीर एफसी को रोमांचक मैच में 1-0 से हराया। इस जीत के साथ ही टीम ने कोच यॉन लॉ को जन्मदिन का तोहरा देते हुए मैदान पर मौजूद सैकडों युवा फैंस व डायरेक्टर रंजीत बजाज को जश्न मनाने का मौका दे दिया।
नामधारी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टीम डीएफसी कई अवे मैच खेलने के बाद पहुंची और रियल कश्मीर के खिलाफ उन्होंने शानदार आगाज किया। टीम लगातार बॉल पजेशन अपने पास रखते हुए गेम को आगे बढ़ाती रही और रियल कश्मीर के डिफेंस से लगातार उन्होंने सवाल पूछे। टीम कश्मीर गोल पोस्ट को बचाने में कामयाब रही और पहले हाफ में खाता नहीं खुल सका। बोर्ड पर स्कोर 0-0 रहा, लेकिन बावजूद इसके बॉल पर कंट्रोल मेजबान टीम का था।
दूसरे हाफ में डीएफसी ने गेम को बदला और कोच यॉन लॉ ने नई रणनीति के साथ टीम को उताया। डीएफसी 75वें मिनट तक गोल की लगातार कोशिश करती रही और 77वें मिनट में उन्हें कामयाबी मिल गई। ब्राजीलियन स्टार हडसन डियाज ने कश्मीर के डिफेंस को तोड़ा और वे अकेले ही बॉक्स में पहुंचे। उन्होंने गोलकीपर को छकाया और गोल दाग दिया। इसने डीएफसी को मैच में आगे कर दिया।
रियल कश्मीर की टीम 0-1 से पीछे थी और वे इसके बाद लगातार गोल का प्रयास करती रही। डीएफसी ने उन्हें बांधे रखा और गोल नहीं होने दिया। मेजबान टीम के प्लेयर्स को चोट भी आई, लेकिन उन्होंने डिफेंस को मजबूत रखा। अंत में नतीजा डीएफसी के हक में रहा और मेजबान टीम ने 1-0 के साथ शानदार जीत बोर्ड पर लगा दी।
डीएफसी ने जीत के साथ ही अंक तालिका में भी सुधार किया और अब वे 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 11 मैच में टीम की ये 5वीं जीत है और उनके खाते में 16 अंक है। वहीं, रियल कश्मीर के खाते में 11 मैच में 6 जीत के बाद 20 अंक है। ये आईलीग के पहले लेग का अंतिम मुकाबला था और अब लीग का आगाज फरवरी में होगा। डीएफसी एक नए जोश के साथ आगामी लेग में उतरेगी।