अयोध्‍या राम मंदिर: रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए यज्ञ मंडप तैयार, पूजन विधि शुरू होने की तिथि भी तय

अयोध्‍या. रामनगरी अयोध्‍या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है. 22 जनवरी 2024 से पहले जरूरी काम को पूरा करने के लिए सैकड़ों की तादाद में मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं. रामलाल की प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए यही तिथि तय की गई है. श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर महत्‍वपूर्ण जानकारी दी है. उन्‍होंने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के लिए किए जाने वाले धार्मिक अनुष्‍ठान को विधि-विधान से पूर्ण करने के लिए यज्ञ मंडप तैयार किया जा रहा था. यज्ञ मंडप बनकर तैयार हो चुका है. इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि 16 जनवरी 2024 से पूजन विधि शुरू हो जाएगी.
बता दें कि भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का पहला दिन समाप्त हो चुका है. पहले दिन निरीक्षण का दौर चला. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर को तैयार किया जा रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हैं. गर्भ गृह पूरी तरह से तैयार हो चुका है. उन्‍होंने बताया कि रामलला की अचल प्रतिमा पर 2 दिन के अंदर निर्णय ले लिया जाएगा. मंदिर के ग्राउंड फ्लोर में फ्लोरिंग का काम चल रहा है. प्रथम तल पर भी काम चल रहा है. चंपत राय ने महत्‍वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिन में राम मंदिर के दूसरे तल का काम भी शुरू हो सकता है.

यज्ञ मंडप तैयार
श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में इलेक्ट्रिकल सर्विस स्टेशन से कनेक्टिविटी शुरू हो चुकी है. राम जन्मभूमि परिसर में अन्य काम को पूरा करने के लिए युद्ध स्‍तर पर निर्माण कार्य चल रहा है. टॉयलेट ब्लॉक, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, फायर के लिए अंडरग्राउंड वाटर रिजर्व वायर, पावर स्टेशन, रिसिविंग स्टेशन और सब स्टेशन का निर्माण हो चुका है. रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले जरूरी काम को पूरा करने के लिए 4000 से ज्यादा मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं. चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए यज्ञ मंडप बनकर तैयार हो चुका है. प्राण प्रतिष्ठा पूजन विधि 16 जनवरी से प्रारंभ जो जाएगी. 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

हर तीर्थयात्री के लिए भोजन की व्‍यवस्‍था
अयोध्या में प्रवेश करने वाले प्रत्येक तीर्थयात्री के लिए भोजन की व्यवस्था होगी. चंपत राय ने बताया कि अयोध्या के चौतरफा मार्ग पर भोजन की व्यवस्था की जाएगी. अयोध्या फैजाबाद की जनता से चंपत राय ने अपील किया कि वे राम भक्तों के लिए चाय और नाश्ते के तौर पर ब्रेड-बिस्कुट का इंतजाम करें. करीब 100 जगह पर भोजन और नाश्‍ते का इंतजाम करने की तैयारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *